राजस्थान चुनाव: 1875 उम्मीदवारों में महिलाएं केवल 183, पढ़ें किस पार्टी ने कितना जताया इन पर विश्वास

हाइलाइट्स
राजस्थान चुनाव 2023 अपडेट
राजनीतिक दलों ने की आधी आबादी की उपेक्षा
200 विधानसभा सीटों पर केवल 183 महिला उम्मीदवार
जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव में महिलाओं से जुड़े मुद्दों का बोलबाला है लेकिन आधी आबादी को नेतृत्व देने के मामले प्रदेश आज भी निचले पायदान पर खड़ा है. 2018 के विधानसभा चुनाव में कुल उम्मीदवारों के मुकाबले महज 8 प्रतिशत और 2023 के चुनाव में 10 प्रतिशत महिला उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. वहीं राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रहे कुल 1875 उम्मीदवारों में से केवल 183 महिला उम्मीदवार चुनाव लड़ रही हैं. जबकि पिछले चुनाव में इनकी संख्या 189 थी.
राजस्थान में कुल 5 करोड़ 29 लाख मतदाता हैं, जिसमें महिला वोटरों की संख्या 2 करोड़ 53 लाख है. अगर राजनीतिक दलों के आधार पर देखा जाए तो 2018 के विधानसभा चुनाव में महिलाओं की जीत का प्रतिशत पुरुषों के मुकाबले ज्यादा था. पिछले चुनाव में महिलाओं की सफलता पुरुषों के मुकाबले ज्यादा मिली थी. कांग्रेस ने इस चुनाव में 14 प्रतिशत यानि 28 महिलाओं को टिकिट दिए हैं जबकि बीजेपी ने 10 प्रतिशत यानि 20 महिलाओं को प्रत्याशी बनाया है.

बहुजन शोषित समाज संघर्ष पार्टी ने सभी टिकिट महिलाओं को दिए
2023 के विधानसभा चुनाव में बहुजन शोषित समाज संघर्ष समता पार्टी एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसने केवल 3 उम्मीदवार उतारे हैं और तीनों महिला हैं. वहीं अन्य सियासी दलों के आंकड़ों पर नजर डालें तो बहुजन समाज पार्टी ने अपने कुल 185 उम्मीदवारों में से 22 महिलाओं को टिकिट दिया है जो लगभग 12 प्रतिशत है. वहीं आम आदमी पार्टी ने 86 में से 5 महिलाओं यानि 6 प्रतिशत, आरएलपी ने 78 में से 5 महिलाओं, आजाद समाज पार्टी ने 47 में से 4 महिलाओं, बीटीपी ने 17 उम्मीदवारों में सिर्फ 1 महिला जबकि सीपीआई ने एक भी महिला को टिकिट नहीं दिया है.
महिलाओं की कामयाबी दर पुरुषों से ज्यादा
राजस्थान इलेक्शन वॉच के सदस्य मुकेश गोस्वामी ने बताया कि प्रदेश में महिलाओं को राजनीति में मौका देने का रिवाज परंपरागत रूप से कम रहा है. जबकि नतीजे साफ तौर पर दिखा रहे हैं कि अगर महिलाओं को मौका दिया जाए तो उनकी कामयाबी दर पुरुषों के मुकाबले काफी ज्यादा है. 2013 में 2096 उम्मीदवारों में से 166 महिला थीं जबकि 28 को जीत मिली थी. वहीं 2018 में 189 में से 24 को जीत मिली थी. इस बार 183 महिला उम्मीदवारों में कितनी महिलाएं जीत दर्ज कर पाती हैं इस पर सबकी नजर रहेगी.
.
Tags: 5 State Assembly Elections in 2023, Jaipur news, Rajasthan elections, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 25, 2023, 17:27 IST