Education Department | चुनाव के नाम पर कर रहे अन्य विभागों में काम, अब होगी घर वापसी

जयपुर।
चुनाव के नाम पर सालों से अन्य विभागों में सेवा दे रहे शिक्षा विभाग के कार्मिकों को शिक्षा विभाग में यानी घर में वापस भेजे जाने की तैयारी की जा रही है।
जयपुर
Published: January 15, 2022 12:29:33 am
चुनाव के नाम पर कर रहे अन्य विभागों में काम
अब होगी घर वापसी
शिक्षा विभाग के उप शासन सचिव ने लिखा निर्वाचन आयोग को पत्र
कार्मिकों को मूल पदस्थापना वाले स्थान के लिए कार्यमुक्त करने का आग्रह
जयपुर।
चुनाव के नाम पर सालों से अन्य विभागों में सेवा दे रहे शिक्षा विभाग के कार्मिकों को शिक्षा विभाग में यानी घर में वापस भेजे जाने की तैयारी की जा रही है। इसे लेकर हाल ही में शिक्षा विभाग के शासन उप सचिव ने इस संबंध में मुख्य निर्वाचन अधिकारी और राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव को पत्र लिखा है। जिसमें कहा गया है कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के आम चुनाव करवाए जाने के लिए शिक्षा विभाग के कार्मिकों की सेवा अधिगृहित की गई थीं। अब जबकि चुनाव समाप्त हो चुके हैं तो सभी कार्मिकों को उनके मूल पदस्थापना वाले स्थान के लिए कार्यमुक्त करवाया जाए। गौरतलब है कि पिछले दिनों विभाग के एसीएस ने इस संबंध में निर्देश दिए थे कि शिक्षा विभाग के अतिरिक्त अन्य विभागों में प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत शिक्षा विभाग के कार्मिकों की प्रतिनियुक्ति समाप्त कर उन्हें तुरंत शिक्षा विभाग भेजा जाए।

चुनाव के नाम पर कर रहे अन्य विभागों में काम, अब होगी घर वापसी
ऑनलाइन मंत्रोच्चारण आयोजित
की विश्व कल्याण की कामना
जयपुर।
मकर सक्रांति के अवसर पर शुक्रवार को आर्ट ऑफ लिविंग परिवार की ओर से जन जन के स्वास्थ्य और विश्व के कल्याण के लिए ऑनलाइन मंत्रोचारण, पूजा, सत्संग का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में करीब ४०० लोग शामिल हुए।
कार्यक्रम का संचालन जयपुर के वरिष्ठ प्रशिक्षक राजेश पाराशर ने किया। आरंभ ओमकार से किया गया इसके बाद 108 बार ओम नम: शिवाय का जाप कर स्वामी आत्मानंद और स्वामी विश्वरूप के साथ करीब 100 गुरुपूजा पंडितों ने गुरुपूजा की। आर्ट ऑफ लिविंग सुमेरू संध्या सिंगर और अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक प्रवीण मेहता और जितेन्द्र सारस्वत ने गुरुभजन सुनाए। कार्यक्रम में राजस्थान आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के वरिष्ठ प्रशिक्षक एवं सम्मानित सदस्यों ने हिस्सा लिया।
अगली खबर