केंद्रीय विद्यालय बालवाटिका के लिए क्या है एलिजिबिलिटी, कैसे भरे जाएंगे फॉर्म? आज से आवेदन शुरू

KVS Balvatika 2 Eligibility: अक्सर देखा गया है कि मां-बाप अपने बच्चों को अच्छे स्कूलों में दाखिले के लिए चिंतित रहते हैं. अगर आप भी ऐसे ही चिंतित है, तो अब इसे छोड़ दीजिए, क्योंकि आज से केंद्रीय विद्यालय बालवाटिका के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसके लिए केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने आज यानी 2 अप्रैल, 2025 से बालवाटिका-2 और कक्षा 2 से 12वीं तक के लिए ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की थी.
इसके लिए पैरेंट्स अपने बच्चों के एडमिशन के लिए आवेदन 11 अप्रैल तक कर सकते हैं. लेकिन यह तभी कर पाएंगे, जब संबंधित कक्षाओं में सीटें उपलब्ध होगी. KVS ने आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए ऑफ़लाइन पंजीकरण की सुविधा दी है, जिनमें शिक्षा का अधिकार (RTE) अधिनियम, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC-NCL) के उम्मीदवार शामिल हैं. यदि ऑनलाइन पंजीकरण के दौरान इन श्रेणियों में पर्याप्त आवेदन नहीं प्राप्त होते हैं, तो 7 अप्रैल, 2025 को इन श्रेणियों के लिए ऑफ़लाइन पंजीकरण की दूसरी नोटिफिकेशन जारी की जाएगी.
KVS बालवाटिका 2 के लिए एलिजिबिलिटीबालवाटिका-2 के लिए ऑफलाइन आवेदन 2 अप्रैल से 11 अप्रैल, 2025 तक किया जाएगा, जो सीटों की उपलब्धता पर निर्भर करेगा. बालवाटिका-2 में एडमिशन के लिए बच्चों की न्यूनतम आयु 4 से 5 वर्ष होनी चाहिए. माता-पिता और अभिभावकों को आवेदन करने से पहले यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके बच्चे इस आयु सीमा को पूरा करते हैं.
केवीएस बालवाटिका-2 और कक्षा 2 से 11 के लिए ऐसे करें आवेदनसबसे पहले, अपने नज़दीकी केवी स्कूल में जाएं और वहां के प्रिंसिपल कार्यालय से आवेदन फॉर्म प्राप्त करें.आवेदन फॉर्म को ध्यान से भरें और साथ ही आवश्यक डॉक्यूमेंट्स संलग्न करें. डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट में सामान्यत: आयु प्रमाणपत्र, प्रमाणित माता-पिता की पहचान और निवास प्रमाणपत्र शामिल होते हैं.भरा हुआ आवेदन फॉर्म स्कूल में निर्धारित समय सीमा से पहले जमा करें.किसी भी अपडेट के लिए आप केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या स्कूल के नोटिस बोर्ड को चेक कर सकते हैं.
बालवाटिका-2 और कक्षा 2 से 11 तक के लिए ऐसे निकाले जाएंगे प्रोविजनल लिस्ट बालवाटिका और कक्षा-2 से आगे की कक्षाओं के लिए पहली प्रोविजनल लिस्ट 17 अप्रैल, 2025 को जारी की जाएगी. पैरेंट्स इस लिस्ट को चेक करके अपने बच्चे के एडमिशन के लिए पुष्टि कर सकते हैं. सेलेक्शन लिस्ट और लॉटरी ड्रॉ रिजल्ट 2025 के बाद केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट और स्कूल के नोटिस बोर्ड पर उपलब्ध होंगे.
केवीएस में बालवाटिका-2 और कक्षा-2 से IX में एडमिशन मिलने पर करें ये काममाता-पिता या अभिभावक अपने बच्चों का प्रवेश पुष्टि कर चुके हैं, उन्हें अगले कदम के रूप में काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए स्कूल जाना होगा. बालवाटिका-2 और कक्षा-2 से आगे की कक्षाओं के लिए एडमिशन लिस्ट चेक करने के बाद छात्रों को स्कूल में जाकर फीस जमा करनी होगी और प्रवेश फॉर्म भरना होगा. इस प्रक्रिया को पूरा करने की अंतिम तिथि 21 अप्रैल, 2025 है.
ये भी पढ़ें…आयकर विभाग में नौकरी पाने का बढ़िया मौका, बिना परीक्षा होगा चयन, 81000 मिलेगी सैलरी