Karwa Chauth Moonrise Time in Jaipur jodhpur udaipur | chand Dikhne Ka Samaye | Aaj Kab dikhega Change

Last Updated:October 10, 2025, 16:45 IST
Karwa Chauth Moonrise Timing: करवा चौथ की रौनक राजस्थान के हर कोने में छा गई है. सुहागिन महिलाएं पारंपरिक परिधान में सजकर पूजा की तैयारियों में जुटी हैं. थाल सजाकर, छलनी और दीपक के साथ वे अपने पति की लंबी उम्र …और पढ़ें
करवा चौथ 2025 लाइव अपडेट्स मुहूर्त, पूजा विधि, व्रत कथा, चांद निकलने का समय.
Karwa Chauth Moonrise Timing: करवा चौथ की शुरूआत हो चुकी है, और राजस्थान के हर कोने में सुहागिन महिलाएं तैयारियां शुरू कर दी है. महिलाएं पारंपरिक परिधान में सज-संवरकर पूजा-पाठ कर चांद के दीदार के लिए सूर्यास्त होने का इंतजार करेंगी. इसके लिए थाल सजाएंगी. चांद का दीदार पर सजी छलनी, दीपक की टिमटिमाती लौ और दिल में अपने प्यार की लंबी उम्र की दुआएं करती नजर आएंगी. आज की रात जादुई होने वाली है. लेकिन मौसम विभाग की मानें, तो इस बार चांद थोड़ा नखरे दिखा सकता है आइए, जानते हैं राजस्थान के प्रमुख शहरों जयपुर, जोधपुर और उदयपुर सहित प्रमुख शहरों में चांद कब निकलेगा और क्या है वहां का माहौल!
October 10, 2025 11:15 IST
राजस्थान के प्रमुख शहरों में इस समय दिखेगा चांद
Jaipur Jodhpur Udaipur Moon Rise Time: जानें चांद निकले का समय
शहरचांद निकलने का समयजयपुर8:23 मिनट पर निकलेगा चांदजोधपुर8:38 मिनट पर निकलेगा चांदउदयपुर8:45 मिनट पर निकलेगा चांदबीकानेर8:31 मिनट पर निकलेगा चांदअजमेर8:45 मिनट पर निकलेगा चांदकोटा8:25 मिनट पर निकलेगा चांदभरतपुर8:30 मिनट पर निकलेगा चांदनागौर8:22 मिनट पर निकलेगा चांदभीलवाड़ा8:22 मिनट पर निकलेगा चांद
चुरू8:24 मिनट पर निकलेगा चांदबाड़मेर8:27 मिनट पर निकलेगा चांदसिरोही8:41 मिनट पर निकलेगा चांदसीकर8:13 मिनट पर निकलेगा चांदकरौली8:13 मिनट पर निकलेगा चांदजालोर8:35 मिनट पर निकलेगा चांदझुंझूनूं8:21 मिनट पर निकलेगा चांदधौलपुर8:15 मिनट पर निकलेगा चांदअलवर8:13 मिनट पर निकलेगा चांद
October 10, 2025 09:24 IST
जयपुर में 8:10 बजे चांद का हो सकता है दीदार
Jaipur Moon Rise Time: जयपुर की गलियों में करवाचौथ को लेकर रौनक बिखरने लगी है. महिलाएं चांद के दीदार को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि हल्के बादलों की वजह से चांद के दर्शन में देरी हो सकती है. अनुमान है कि 8:10 PM के आस-पास चांद दिखेगा. कुछ महिलाएं सहेलियों के साथ गपशप में मशगूल हैं, तो कुछ वीडियो कॉल पर सासू मां के साथ पूजा की तैयारी कर रही हैं. माहौल में उत्साह है, लेकिन इंतज़ार की घड़ियां लंबी लग रही है.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
October 10, 2025, 13:52 IST
homerajasthan
करवा चौथ पर जयपुर, उदयपुर और जोधपुर में कब दिखेगा चांद, जानें दीदार की टाइमिंग