स्टडी वीजा पर पढ़ने रूस गया था अजय, भेज दिया यूक्रेन बॉर्डर पर, उतार दिया जंग के मैदान में, ताबूत में लौटा घर

Last Updated:December 18, 2025, 10:12 IST
Bikaner Latest News : बीकानेर के अरजनसर गांव का अजय गोदारा रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध का शिकार हो गया. वह स्टडी वीजा पर रूस गया था लेकिन वहां उसे जबरन सेना में भर्ती कर यूक्रेन बॉर्डर पर जंग लड़ने के लिए भेज दिया गया. वहां उसकी मौत हो गई. परिजनों को दस दिन पहले उसकी मौत का पता चला तो वे सन्न रह गए. अजय के साथ राजस्थान के तीन चार और भी युवक रूस गए थे. अजय ने चार महीने पहले वीडियो भेजकर परिजनों को आपबीती बताई थी.
अजय के शव के साथ आई उसकी सेना की वर्दी.
बीकानेर. बीकानेर के अजय गोदारा की कहानी दिल को दहला देने वाली है. अजय बेहतर भविष्य के लिए स्टडी वीजा लेकर रूस गया था. लेकिन उसे पता नहीं था कि उसके साथ इतना बुरा होगा कि वह जिंदा घर नहीं लौट पाएगा. अजय के परिजनों का आरोप है कि रूस पहुंचने के बाद उसे जबरन सेना में भर्ती कर चार दिन बाद ही लड़ने लिए यूक्रेन बॉर्डर पर भेज दिया गया. वहां उसकी मौत हो गई. दस दिन पहले परिजनों को जब उसकी मौत की सूचना मिली तो उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई. बुधवार को उसका शव बीकानेर पहुंचा. बाद में अजय के पैतृक गांव अरजनसर में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार अजय गोदारा बीकानेर के महाजन तहसील के अरजनसर का रहने वाला था. वह कुछ समय पहले ही स्टडी वीजा लेकर रूस गया था. लेकिन वह वहां से जिंदा नहीं बल्कि ताबूत में बंद होकर लौटा. रूस-यूक्रेन युद्ध ने अजय की जिंदगी छीन ली. अजय के परिजनों का आरोप है कि उसे किचन के काम का झांसा देकर कहा गया कि रूस में इसके बदले अच्छे रुपये मिलेंगे. वह एजेंट के झांसे में आकर रूस चला गया. लेकिन उसे वहां जबरन सेना में भर्ती कर सीधे यूक्रेन बॉर्डर पर युद्ध के मैदान में उतार दिया गया.
अजय ने वीडियो भेजकर बताई थी आपबीतीसेना में भर्ती करने के दौरान उसे तीन महीने की ट्रेनिंग देन का वादा किया गया था. लेकिन सेना में भर्ती करने के चार दिन बाद ही उसे जंग के मैदान में भेज दिया गया. चार महीने पहले ही अजय की परिवार से अंतिम बार बात हुई थी. तब अजय ने वीडियो भेजकर अपनी आपबीती बताई थी. वीडियो में अजय ने बताया था हम यहां आए तो स्टडी वीजा पर थे. लेकिन हमें जबरन युद्ध के मैदान में उतार दिया गया है. अजय ने यह भी बताया था कि यह हमारा लास्ट वीडियो हो सकता है. उसके बाद से उसकी कोई खैर खबर नहीं आई. दस दिन पहले परिवार को उसकी मौत की सूचना मिली तो वे सन्न रह गए.
परिजनों और ग्रामीणों की मांग-सच सामने आना चाहिएअजय गोदारा की मौत की खबर के बाद गांव में मातम पसर गया. उसके बाद अजय के परिजनों ने रूस संपर्क किया और पूरी जानकारी ली. करीब एक सप्ताह के प्रयास के बाद बुधवार को उसका शव दिल्ली पहुंचा. वहां से परिजन शव को लेकर अरजनसर आए और अंतिम संस्कार किया. परिजनों ने इस मामले को लेकर स्थानीय नेताओं से भी मदद मांगी थी. अब परिजन और ग्रामीण सरकार से मांग कर रहे हैं कि इस दर्दनाक सच्चाई की जांच हो ताकि किसी और का लाल जंग की भेंट न चढ़े. अजय के साथ राजस्थान के तीन चार और भी युवक रूस गए थे.
About the AuthorSandeep Rathore
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर…और पढ़ें
Location :
Bikaner,Bikaner,Rajasthan
First Published :
December 18, 2025, 10:12 IST
homerajasthan
स्टडी वीजा पर पढ़ने रूस गया था अजय, भेज दिया यूक्रेन बॉर्डर पर, ताबूत में लौटा



