गर्ल्स हॉस्टल में घुसा तेंदुआ, 12 घंटे तक वहीं करता रहा आराम, कमरों में बंद छात्राएं सहमी रहीं

हाइलाइट्स
गर्ल्स हॉस्टल में तेंदुए का खौफ
वन विभाग ने 6 घंटे रेस्क्यू के बाद बाहर निकाला
उदयपुर के सेक्टर 4 स्थित परमार्थ गर्ल्स हॉस्टल का मामला
उदयपुर. उदयपुर शहर के सेक्टर 4 इलाके में स्थित परमार्थ गर्ल्स हॉस्टल में तेंदुआ घुसने से वहां पर दहशत का माहौल पैदा हो गया. करीब 12 घंटे तक हॉस्टल में रहे पैंथर के कारण आसपास के लोगों की सांसे अटकी रहीं. हॉस्टल में शुक्रवार को रोजाना की तरह बच्चियों की आवाजाही चल रही थी, इसी दौरान वहां पर स्टाफ के एक सदस्य को पैंथर दिखाई दिया. पैंथर ने उस युवक पर हमले की कोशिश की लेकिन वह अपनी जान बचाकर भागने में कामयाब रहा. उसके बाद हॉस्टल में रहने वाली बच्चियों में दहशत फैल गई और सभी ने अपने को कमरों में कैद कर लिया.
जिला वन अधिकारी अजय चित्तौड़ा ने बताया कि हॉस्टल में तेंदुआ घुसने की सूचना वन विभाग को दी गई थी. वन विभाग ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू प्रक्रिया को शुरू किया. करीब 3 मंजिला हॉस्टल में पैंथर दूसरी मंजिल पर दुबक कर बैठ गया था. ऐसे में पैंथर को ढ़ूंढना एक बड़ी चुनौती थी. टीम ने कड़ी मशक्कत से पैंथर का पता लगाया और फिर उसे एक लोकेशन पर ब्लॉक किया जिसके बाद दीवार में छेद कर ट्रेंकुलाइज करके रास्ता बनाया. फिलहाल पैंथर को सुरक्षित अस्पताल ले जाया गया है.
हॉस्टल के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई
हॉस्टल संचालक हरीश राजानी के अनुसार तेंदुए की सूचना मिलते ही आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया था. दरअसल यह हॉस्टल रिहायशी इलाके में होने के साथ ही मुख्य सड़क पर स्थित है. ऐसे में भीड़- भाड़ वाले इलाके में पैंथर आने से आसपास के लोग सहम गए थे और बड़ी संख्या में हॉस्टल के बाहर एकत्रित हो गए थे. करीब 6 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद वन विभाग की टीम तेंदुए को बाहर निकालने में सफल हो सकी.
आबादी वाले इलाके में तेंदुए का घुसना चिंताजनक
हॉस्टल में घुसा पैंथर किस रास्ते से आया इस बात का अभी पता नहीं चल पाया है. लेकिन रिहायशी इलाके में पैंथर का आना चिंता का विषय हैं. विशेषज्ञों के मुताबिक राजस्थान में तेंदुए की आबादी में पिछले कुछ बरसों में इजाफा देखने को मिल रहा है. इसकी वजह से वे कभी- कभी भोजन की तलाश में रिहायशी इलाकों की तरफ निकल पड़ते हैं. इसके अलावा वन्य क्षेत्रों का इलाका कम होने की वजह से भी तेंदुआ शहरी इलाकों में चले जाते हैं.
.
Tags: Rajasthan news, Udaipur news, Wildlife news in hindi
FIRST PUBLISHED : December 9, 2023, 19:04 IST