राज्यपाल को 'लाइफ सिंग्स' की प्रथम प्रति भेंट
पिता-पुत्र का साझा कविता संकलन
राज्यपाल को ‘लाइफ सिंग्स’ की प्रथम प्रति भेंट
जयपुर, 28 जून। राज्यपाल कलराज मिश्र को राजभवन में मंगलवार को सुप्रसिद्ध लेखक मनोवैज्ञानिक और मोटिवेटर डॉ.अरूण शुक्ला और युवा कवि वीर शुक्ला ने अपने लिखे अंग्रेजी कविता संग्रह ‘लाइफ सिंग्स’ की प्रथम प्रति भेंट की। डॉ. अरूण शुक्ला ने बताया कि पिता पुत्र के साझा स्तर लिखे इस कविता संग्रह में जीवन से जुड़ी अनुभूतियों के साथ ही मानव मन और पीढिय़ों के अंतराल से सोच में आए परिवर्तनों से जुड़ी कविताएं संग्रहित हैं। उन्होंने बताया कि 80 कविताओं का यह संकलन आधुनिकता और परम्परा बोध में भारतीय जातीय परम्परा, स्त्री पुरुष समानता, धर्म और उससे जुड़ी परम्पराओं के चिंतन पर आधारित है। कविता संग्रह में सनातन जीवन मूल्यों और आधुनिकता से नई पीढ़ी में आ रहे बदलाव से जुड़ी संवेदनाओं को पिरोया गया है।
हिंदी कार्यशाला का हुआ आयोजन
मौसम केंद्र जयपुर में मंगलवार को एक दिवसीय हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारियों को दैनिक कार्य में राजभाषा हिंदी का अधिकाधिक उपयोग करना, राजभाषा नियमावली एवं संवैधानिक प्रावधानों से अवगत कराना था। कार्यशाला का उद्घाटन प्रादेशिक मौसम केंद्र नई दिल्ली के उपमहानिदेशक चरण सिंह ने किया। राजभाषा महानिदेशक कार्यालय की उपनिदेशक सरिता जोशी ने राजभाषा के विभिन्न नियमावली व अनुबंधों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में जीएसआई जयपुर के अनुवाद अधिकारी अतुल अग्निहोत्री ने राजभाषा नियमावली एवं संवैधानिक प्रावधानों की जानकारी के विषय पर व्याख्यान दिया। इस अवसर पर केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने राजभाषा हिंदी के समस्त अनुबंधों व नियमों का पालन करने और अधिकाधिक हिंदी का प्रयोग करने पर जोर दिया। कार्यक्रम में हिंदी संपर्क अधिकारी पूरन चंद मीणा, रूपनारायण कुमावत ने भी राजभाषा संबंधी व्याख्यान दिया। कार्यशाला में श्री हिमांशु शर्मा मौसम वैज्ञानिक रामस्वरूप मीणा रतनलाल मीणा, भगवान सहाय मीणा, दिनेश रतंगवाल, राजेंद्र सोनी, नरेश गोयल,ममता यादव, नितिन भारद्वाज,आलोक कुलश्रेष्ठ,विनीत अग्रवाल,बृजपाल सिंह तोमर,भूपेश कुलहरी,मनोज वर्मा आदि उपस्थित रहे।