दूदू में सनसनी! प्रेम प्रसंग के शक में युवक-युवती को जिंदा जलाने की कोशिश, गंभीर हालत में जयपुर किया रेफर

Last Updated:November 29, 2025, 15:01 IST
Prem Prasang Incident Jaipur Rural: दूदू (जयपुर ग्रामीण) के बिचून क्षेत्र के बाड़ोलाव गांव में प्रेम प्रसंग के शक में युवक और युवती को जलाने की कोशिश की गई. दोनों गंभीर रूप से झुलस गए और उन्हें तुरंत जयपुर रेफर किया गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कई लोगों को डिटेन किया. अवैध संबंध के शक को वारदात की वजह माना जा रहा है.
Prem Prasang Incident Jaipur Rural
हीरालाल सेन.
दूदू (जयपुर ग्रामीण): जयपुर जिले के दूदू थाना क्षेत्र के बिचून के बाड़ोलाव गांव में कथित प्रेम प्रसंग से नाराज परिजनों ने देर रात युवक-युवती को खेत में घेरकर पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया. दोनों का शरीर जलकर झुलस गया. चीखें सुनकर आस-पास के लोगों ने किसी तरह आग बुझाई और दोनों को बचाया. गंभीर हालत में उन्हें पहले बिचून सीएचसी और फिर जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया, जहां उनका इलाज जारी है.
मिली जानकरी के अनुसार, देर रात युवक अपने खेत पर था, तभी युवती भी वहां पहुंची. परिजनों व कुछ ग्रामीणों ने दोनों को देख लिया और गुस्से में घेर लिया. पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी गई. झुलसता युवक मदद के लिए चीखता-चिल्लाता भागा, तभी पास के लोगों ने दौड़कर दोनों को आग की लपटों से बाहर निकाला. गांव में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन डर के मारे कोई कैमरे पर बोलने को तैयार नहीं.



