Entertainment
शाहरुख खान नहीं, यह एक्टर होता बॉलीवुड का ‘बादशाह’, अगर 31 साल पहले उनके साथ न हुआ होता बड़ा धोखा

05

उन्होंने बताया कि फिल्म बाजीगर का सुझाव खुद उन्होंने निर्देशक अब्बास मस्तान को दिया था. बॉलीवुड ठिकाना के साथ खास बातचीत में दीपक तिजोरी ने कहा था, ‘मैंने एक फिल्म देखी, ए किस बिफोर डाइंग, और उन्हें एक कहानी सुनाई. उस समय, यह इसी तरह काम करता था, कॉपीराइट की कोई अवधारणा नहीं थी, स्टूडियो सिस्टम चलन में नहीं आया था.’