RJS Result 2025 | Rekha Chaudhary Judge | Chomu RJS Success Story | Rajasthan Judicial Service Result | RJS Rank 18 | RJS Topper Story | Women Success in Judiciary

Last Updated:December 20, 2025, 19:38 IST
RJS Result 2025: आरजेएस रिजल्ट 2025 में चौमूं की रेखा चौधरी ने 18वीं रैंक हासिल कर जज बनने का सपना साकार किया है. सीमित संसाधनों के बावजूद रेखा ने रोजाना करीब 6 घंटे की नियमित पढ़ाई और अनुशासित दिनचर्या से यह मुकाम हासिल किया. उनकी सफलता ने न सिर्फ परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है. रेखा की यह उपलब्धि युवाओं, खासकर बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत बन गई है.
RJS Result 2025: राजस्थान न्यायिक सेवा परीक्षा 2025 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस परीक्षा में चौमूं निवासी रेखा चौधरी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 18वीं रैंक हासिल की है और जज के पद पर चयनित होकर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है. उनकी इस कामयाबी से यह साबित हुआ है कि निरंतर मेहनत और मजबूत इरादों से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है.

रेखा चौधरी की सफलता की खबर जैसे ही सामने आई, पूरे इलाके में खुशी की लहर दौड़ गई. परिणाम घोषित होते ही उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया. रेखा चौधरी की यह उपलब्धि उनकी कड़ी मेहनत, अनुशासन और दृढ़ संकल्प का परिणाम है. उन्होंने वर्षों तक नियमित अध्ययन, आत्मविश्वास और धैर्य के साथ न्यायिक सेवा परीक्षा की तैयारी की. कठिन विषयों और प्रतिस्पर्धा के बावजूद उन्होंने कभी हार नहीं मानी और लगातार अपने लक्ष्य पर केंद्रित रहीं.

वर्तमान में रेखा चौधरी आयुक्तालय जयपुर में विधि अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं. उन्होंने नौकरी की जिम्मेदारियों के साथ-साथ न्यायिक सेवा परीक्षा की तैयारी निरंतर जारी रखी. कार्यभार अधिक होने के बावजूद उन्होंने पढ़ाई में कोई कमी नहीं आने दी और अपने लक्ष्य को हमेशा प्राथमिकता पर रखा. साल 2024 में रेखा चौधरी का चयन जूनियर लीगल ऑफिसर के पद पर हुआ, इस दौरान वे अजमेर सहित जयपुर में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन करती रहीं और साथ ही अपनी तैयारी को भी मजबूती से आगे बढ़ाती रहीं.
Add as Preferred Source on Google

रेखा चौधरी के पिता लल्लूराम चौपड़ा खेती-किसानी का कार्य करते हैं, जबकि उनकी माता एक गृहिणी हैं. साधारण पारिवारिक पृष्ठभूमि से आने के बावजूद रेखा ने असाधारण सफलता हासिल की है. इन्होंने पिछले वर्ष भी उन्होंने RJS का इंटरव्यू दिया था, लेकिन मात्र तीन अंकों से चयन से चूक गई थीं, जिसे उन्होंने इस वर्ष अपनी मेहनत से जीत में बदल दिया.

रेखा चौधरी ने बताया कि वह रोजाना करीब 6 घंटे की पढ़ाई करती थी. काम और पढ़ाई के चलते पिछले कई सालों तक किसी पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाई. उन्होंने बताया कि वे किताबों के साथ साथ ऑनलाइन तरीके से भी न्यायिक सेवा परीक्षा की तैयारी करती थी. वह खुद अपने नोट्स बनाती थी और उनकी पर अधिक फोकस करती थी.

रेखा का कहना है अगर इंसान को खुद पर भरोसा हो वह कुछ भी कर सकता है, उसके लिए कुछ भी मुश्किल नहीं है. इनके पिता लल्लूराम चौपड़ा ने बताया कि रेखा की सोच बचपन से ही अगल रही है. बचपन से उनका सपना जज बनना था. इसके लिए उसने बहुत मेहनत की है. पिछली बार जब वह 3 नंबर से थी तो भी वह परेशान नहीं हुई और अगले दिन फिर से तैयारी में लग गई. उसी का परिणाम है कि आज वह उस परीक्षा को पास कर आई है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
December 20, 2025, 19:38 IST
homebusiness
RJS Result 2025: चौमूं की रेखा चौधरी ने रचा इतिहास, 18वीं रैंक पाकर बनीं जज



