BHU to offer Raja Jwala Prasad post-doctoral fellowship | बीएचयू में स्टूडेंट्स को अब हर महीने मिलेगी 60 हजार रुपए ‘राजा ज्वाला प्रसाद’ फैलोशिप

जयपुरPublished: Sep 01, 2023 10:50:42 pm
BHU Raja Jwala Prasad Postdoctoral Fellowship : काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (Banaras Hindu University) (बीएचयू) (BHU) में भारत सरकार की इंस्टिट्यूशन ऑफ एमिनेंस – बीएचयू पहल के तहत च्राजा ज्वाला प्रसाद पोस्ट-डॉक्टोरल फैलोशिप (Raja Jwala Prasad Postdoctoral Fellowship) आरंभ की है।
BHU Raja Jwala Prasad Postdoctoral Fellowship
BHU Raja Jwala Prasad Postdoctoral Fellowship : काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (Banaras Hindu University) (बीएचयू) (BHU) में भारत सरकार की इंस्टिट्यूशन ऑफ एमिनेंस – बीएचयू पहल के तहत च्राजा ज्वाला प्रसाद पोस्ट-डॉक्टोरल फैलोशिप (Raja Jwala Prasad Postdoctoral Fellowship) आरंभ की है। चयनित छात्रों को 60,000 रुपए मासिक वेतन प्राप्त होगा। साथ ही वे 10,000 रुपए मासिक एचआरए एवं 50,000 रुपए वार्षिक का आकस्मिक अनुदान भी प्राप्त कर पाएंगे। इसके अतिरिक्त उन्हें विश्वविद्यालय की अन्य सुविधाएं जैसे स्वास्थ्य सेवा, पुस्तकालय एवं अन्य संसाधनों का लाभ भी मिल सकेगा।