बेटी की विदाई में रो रहा था बाप, तभी दरवाजे लगी अनोखी डोली, देखते ही खुशी से उछल गया पिता

Last Updated:February 22, 2025, 13:19 IST
झालवाड़ में हुई एक शादी इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. गुरुवार को हुई इस शादी में लड़की की विदाई के लिए आई डोली ने सबका ध्यान खींच लिया.
हेलीकॉप्टर से विदाई की दूर-दूर तक चर्चा हो रही है (इमेज- फाइल फोटो)
भारत में शादियों को किसी त्योहार जैसा ही मनाया जाता है. शादी में लोग अपनी जिंदगीभर की जमा पूंजी लगा देते हैं. इसमें अपने सारे नाते-रिश्तेदारों को न्योता देते हैं. कोशिश की जाती है कि शादी में किसी तरह की कोई कमी ना रह जाए. खासकर एक बेटी के पिता के ऊपर शादी में काफी प्रेशर रहता है. समाज द्वारा बेटी की शादी के दौरान सबसे अधिक पिता की ही काबिलियत को परखा जाता है.
हर पिता अपने सामर्थ्य से बढ़कर ही बेटी की शादी में खर्च करता है. इसके बाद भी कई बार ससुराल वाले छोटी-छोटी बातों पर मुंह फुला लेते हैं. लेकिन झालवाड़ में एक पिता की ख़ुशी का तब ठिकाना नहीं रहा जब उन्होंने देखा कि उसकी बेटी के ससुर ने अपनी बहु के स्वागत के लिए सबसे अनोखी डोली का इंतजाम किया है. बेटी की विदाई के लिए दरवाजे पर हेलीकॉप्टर उतरता देख पिता की आंखें भर आई.
हमेशा खुश रहेगी बेटीझालवाड़ के झालरापाटन में रहने वाले सीताराम चौधरी की बेटी चांदनी की शादी जयपुर के वैशाली नगर के राम के साथ तय हुई थी. सीतराम ने अपनी बेटी की शादी बेहद धूमधाम से की. सारी रस्में हो जाने के बाद दूल्हे के पिता ने अपनी बहु की विदाई के लिए अनोखी डोली मंगवाई. चांदनी की विदाई के लिए ससुराल वालों ने हेलीकॉप्टर की बुकिंग की थी. पिता की लाड़ली अपने ससुराल उड़ान भरकर पहुंची.
देखते रह गए ग्रामीणइस अनोखी विदाई की चर्चा कई गांवों तक हुई. सीताराम ने अपने दामाद और बेटी को हेलीकॉप्टर से विदा किया. इस दौरान कई ग्रामीण वहां मौजूद रहे. लोगों ने वर-वधु को जमकर आशीर्वाद दिया. लोगों ने चांदनी की किस्मत की खूब तारीफ की. अभी तक इलाके में ऐसी कोई भी विदाई नहीं देखी गई थी.
First Published :
February 22, 2025, 13:19 IST
homerajasthan
विदाई में रो रहा था बाप, तभी दरवाजे लगी अनोखी डोली, खुशी से उछल गया पिता