कुर्सी की पेटी बांध लीजिए! आमिर खान ने बताया कैसी फिल्म होगी ‘सितारे जमीन पर’, रिलीज डेट का भी कर दिया ऐलान

नई दिल्ली. बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान इन दिनों अपने प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘लापता लेडीज’ को लेकर चर्चा में हैं. इस मूवी को उनकी एक्स वाइफ किरण राव ने डायरेक्ट किया है. इस बीच आमिर खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. साथ ही उन्होंने ये भी खुलासा किया कि वह इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर चुके हैं.
इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार को ‘लापता लेडीज़’ की IIM Bengaluru में स्क्रीनिंग हुई. इस इवेंट में आमिर खान ने एक्स वाइफ किरण राव के साथ शिरकत की. इस दौरान एक्टर ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को लेकर भी बात की. आमिर खान ने कहा, ‘मैं पिछले हफ्ते अपनी फिल्म की शूटिंग शुरू कर चुका हूं. हम मूवी को इस साल क्रिसमस पर रिलीज करने की कोशिश में लगे हुए हैं.’
आमिर खान ने बताया कैसी होगी फिल्म?
आमिर खान ने पिछले साल अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ का ऐलान किया था. इससे पहले ‘लापता लेडीज’ के प्रमोशन के दौरान आमिर खान ने बताया था कि, ‘मैंने 1 फरवरी से अपनी फिल्म सितारे जमीन पर की शूटिंग शुरू कर दी है. ये तारे जमीन पर का दूसरा पार्ट है लेकिन कहानी अलग है और सभी किरदार भी पिछली फिल्म के जैसे नहीं हैं. फिल्म की थीम एक ही है. तारे जमीन ने आपको रुला दिया था लेकिन सितारे जमीन पर आपको खूब हंसाएगी. प्रसन्ना इसका निर्देशन कर रहे हैं और ये एक एंटरटेनिंग फिल्म है.’
एक्टिंग से ब्रेक लेने का किया था ऐलान
साल 2022 में आमिर खान ने ‘सलाम वैंकी’ की स्क्रीनिंग के दौरान एक्टिंग से ब्रेक लेने की बात कही थी. उन्होंने कहा, ‘मैं अभी कुछ भी नहीं कर रहा हूं. पिछले कई सालों से मैं लगातार काम कर रहा हूं इसलिए फिलहाल, मैं अपने परिवार के साथ कुछ समय बिताना चाहता हूं. पानी फाउंडेशन का भी काम चल रहा है और भी कई तरह के काम चल रहे हैं. इसलिए मैं एक साल बाद एक्टिंग में वापसी करूंगा.’
.
Tags: Aamir khan, Bollywood film, Entertainment news., Kiran Rao
FIRST PUBLISHED : February 14, 2024, 11:22 IST