Rajasthan

70 donkeys stolen in Hanumangarh people created ruckus at police station check full details rjsr

हनुमानगढ़. राजस्थान के नहरी इलाके हनुमानगढ़ में गधों की चोरी (Theft of donkeys) का एक अजीब मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि जिले के खुईयां थाना इलाके से पिछले कुछ दिनों से अलग-अलग बार में 70 गधे चोरी हो गये. लोगों ने जब इसकी शिकायत की तो पुलिस ने उन पर ध्यान नहीं दिया. उसके बाद उन गधों के मालिकों और माकपा कार्यकर्ताओं ने इसको लेकर मंगलवार को थाने पर धरना दे दिया. इससे पुलिस की सांसें फूल गई और वह गांव-गांव, ढाणी-ढाणी गधों को ढूंढने में जुटी है.

हालांकि पुलिस मंगलवार रात तक 15 गधों को पकड़कर थाने ले आई थी लेकिन धरना दे रहे लोगों का कहना था कि ये गधे उनके नहीं हैं. प्रदर्शनकारी गधा मालिकों का कहना है कि उन्हें तो उनका ही गधा चाहिये. अब परेशान पुलिस गधा मालिकों को मना रही है कि वे ये गधे ले जायें. लेकिन वे अपना-अपना गधा ही लेने पर अड़े हुए हैं. ऐसे में पुलिस गधों की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस समझ नहीं पा रही है कि प्रदर्शनकारियों को कैसे समझाया जाये.

गधों के नाम हैं चिंटू, पिंटू और कालू
दरअसल धरने प्रदर्शन के बाद पुलिस जैसे-तैसे कर 15 गधों को लेकर थाने पहुंची. पुलिस ने गधा मालिकों को अपने-अपने गधे ले जाने को कहा. इस पर गधा मालिकों ने गधों को चिंटू, पिंटू और कालू आदि नामों से पुकारना शुरू कर दिया. लेकिन जब किसी भी गधे ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी तो गधा मालिक बोले कि ये हमारे गधे नहीं हैं. इनको जहां से लेकर आये हो वहीं छोड़ आओ. गधा मालिकों को गधों को नाम से पुकारते देख पुलिस भी हैरान रह गई. बाद में पता चला कि गधा मालिकों ने गधों के नाम भी रख रखे हैं.

आजीविका का साधन है गधा
गधा मालिकों का कहना है कि गधे उनकी आजीविका का साधन हैं. उनका कहना है कि एक गधे की कीमत करीब 20 हजार रुपये है और इस तरह चोरी हुए 70 गधों की कीमत करीब 14 लाख रुपये बनती है. गधा मालिकों का कहना है कि गधा बोझा उठाने का काम करते हैं. गधे चोरी होने के बाद उनकी आजीविका का साधन समाप्त हो गया है. ऐसे में पुलिस जल्द ही उनके गधों को बरामद करके दे. क्योंकि उनके अपने गधे ही उनकी बात को समझते हैं. दूसरे गधों से उनके लिए काम करवाना मुश्किल है.

पुलिस ने बनाई टीमें
इस मामले में खुईयां पुलिस ने टीमें बनाई हैं. वे गांव-गांव गधे ढूंढती फिर रही है. पुलिस का कहना है कि ना तो मुल्जिम मिल रहा है और ना ही असली और वांछित गधे मिल रहे हैं. गधा मालिकों और माकपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस का चेतावनी दे रखी है कि अगर गधे नहीं मिले आंदोलन किया जायेगा. पुलिस का कहना है कि वह सारा काम छोड़कर गधे ढूंढकर लाये भी तो क्या गारंटी है कि गधे मालिक फिर से उनको चिंटू, पिंटू पुकारेंगे और गधे प्रतिक्रिया देंगे ही. ऐसे में खुईयां पुलिस के लिए यह मामला परेशानी का सबब बन गया है. वहीं आमजन इस मामले की चटखारे लेकर चर्चाएं कर रहा है.

आपके शहर से (हनुमानगढ़)

हनुमानगढ़

  • 70 गधों की चोरी पर थाने में काटा बवाल, चक्करघनी बनी पुलिस, कामधाम छोड़कर ढूंढ रही गधे

    70 गधों की चोरी पर थाने में काटा बवाल, चक्करघनी बनी पुलिस, कामधाम छोड़कर ढूंढ रही गधे

  • Success Story: 3 फीट के दंपति की खेलों में बड़ी सफलता, संसाधनों से नहीं हौंसले से भरी उड़ान

    Success Story: 3 फीट के दंपति की खेलों में बड़ी सफलता, संसाधनों से नहीं हौंसले से भरी उड़ान

  • बर्फीली हवाओं के बीच 4 किसान बैठे हैं 100 फीट ऊंची पानी की टंकी पर, 12 दिन से दे रखा है धरना

    बर्फीली हवाओं के बीच 4 किसान बैठे हैं 100 फीट ऊंची पानी की टंकी पर, 12 दिन से दे रखा है धरना

  • 16 साल के बेटे सोते हुये माता-पिता काे मार डाला, छोटे भाई पर किया हमला; इस बात से नाराज था आरोपी

    16 साल के बेटे सोते हुये माता-पिता काे मार डाला, छोटे भाई पर किया हमला; इस बात से नाराज था आरोपी

  • Rajasthan: 4 साल चली Love Story, प्रेमिका के अवैध गर्भपात के बाद मौत के साथ हुआ दुखद अंत

    Rajasthan: 4 साल चली Love Story, प्रेमिका के अवैध गर्भपात के बाद मौत के साथ हुआ दुखद अंत

  • प्रेमिका का अबॉर्शन कराने के लिये प्रेमी ने किया दो नर्सों से 30 हजार में सौदा, केस बिगड़ने पर युवती की मौत

    प्रेमिका का अबॉर्शन कराने के लिये प्रेमी ने किया दो नर्सों से 30 हजार में सौदा, केस बिगड़ने पर युवती की मौत

  • 15 दिन पहले जिस महिला का किया था अंतिम संस्कार, वही पहुंच गई थाने, मच गया हड़कंप

    15 दिन पहले जिस महिला का किया था अंतिम संस्कार, वही पहुंच गई थाने, मच गया हड़कंप

  • राजस्थान में 19 साल के रेपिस्ट को फांसी की सजा, 60 साल की वृद्धा की हत्या कर उसके शव से किया था रेप

    राजस्थान में 19 साल के रेपिस्ट को फांसी की सजा, 60 साल की वृद्धा की हत्या कर उसके शव से किया था रेप

  • पूर्व CM तीरथ सिंह रावत ने निभाई मित्रता, सुरक्षा गार्ड मित्र की बेटी की शादी में पहुंचे

    पूर्व CM तीरथ सिंह रावत ने निभाई मित्रता, सुरक्षा गार्ड मित्र की बेटी की शादी में पहुंचे

  • हनुमानगढ़ पिटाई कांड: प्रेमिका से मिलने सूरतगढ़ गया था युवक, डेढ़ साल से था अफेयर

    हनुमानगढ़ पिटाई कांड: प्रेमिका से मिलने सूरतगढ़ गया था युवक, डेढ़ साल से था अफेयर

  • हनुमानगढ़ के प्रेमपुरा गांव में प्रेम प्रसंग में युवक की पीट-पीट कर हत्या, वीडियो वायरल

    हनुमानगढ़ के प्रेमपुरा गांव में प्रेम प्रसंग में युवक की पीट-पीट कर हत्या, वीडियो वायरल

हनुमानगढ़

Tags: Hanumangarh news, Rajasthan news

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj