Entertainment
जब पर्दे पर 64 का बॉलीवुड विलन बना 49 साल के साउथ एक्टर का खूंखार पिता, ब्लॉकबस्टर निकली मूवी, कमाए 650 करोड़

01

लियो 2023 भारतीय तमिल भाषा की एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसका निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया था और सेवन स्क्रीन स्टूडियो द्वारा निर्मित है. फिल्म में विजय के साथ संजय दत्त, अर्जुन सरजा, तृषा, गौतम वासुदेव मेनन, मैसस्किन, मैडोना सेबेस्टियन, जॉर्ज मैरीन, मंसूर अली खान, प्रिया आनंद और मैथ्यू थॉमस मुख्य भूमिका में हैं.