UPSC Exam Calender: यूपीएससी ने किया जारी एग्जाम कैंलेंडर 2024, सिविल सेवा, एनडीए सहित जानें परीक्षा की तारीख

राहुल मनोहर/सीकर. सिविल सर्विस की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है. यूपीएससी ने विभिन्न परीक्षाओं को लेकर अपना कैलेंडर जारी कर दिया है. संघ लोक सेवा आयोग ने शैक्षणिक वर्ष 2024 के लिए सिविल सेवा, भारतीय वन सेवा, एनडीए, सीडीएस (1) और अन्य भर्ती परीक्षाओं के लिए परीक्षा कैलेंडर जारी किया है. ऐसे में अब सिविल सर्विस की तैयारी करने वाली अभ्यर्थियों को तैयारी करने में आसानी होगी. अभ्यर्थी इसकी जानकारी घर बैठे ऑनलाइन देख सकते हैं. अभ्यर्थी इसके लिए यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर परीक्षा कैलेंडर देख सकते हैं.
यूपीएससी कैलेंडर के अनुसार इंजीनियरिंग सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 18 फरवरी 2024, संयुक्त भू-वैज्ञानिक (प्रारंभिक) परीक्षा 18 फरवरी, सीआईएसएफ एसी (ईएक्सई) एलडीसीई 10 मार्च, एनडीए और एनए परीक्षा (1) व सीडीएस परीक्षा (1) 21 अप्रैल, सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 26 मई, भारतीय वन सेवा 26 मई, आईईएस/आईएसएस 21 जून, (परीक्षा की अवधि तीन दिन) रहेगी. संयुक्त भू-वैज्ञानिक (मुख्य) परीक्षा 22 जून (परीक्षा की अवधि 2 दिन है) है.
मुख्य परीक्षा की तारीख
इंजीनियरिंग सेवा (मुख्य) परीक्षा 23 जून 2024, संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा 14 जुलाई, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (एसी) परीक्षा 4 अगस्त, एनडीए और एनए परीक्षा (द्वितीय) 1 सितंबर, सीडीएस परीक्षा (द्वितीय) 1 सितंबर, सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा 20 सितंबर, भारतीय वन सेवा (मुख्य) परीक्षा 24 नवंबर, एसओ स्टेनो (जीडी-बी/जीडी-1) एलडीसी 7 जुलाई 2024 को होगी.
.
Tags: Education news, Local18, Rajasthan news, Sikar news, Upsc exam
FIRST PUBLISHED : October 21, 2023, 12:56 IST