IPL 2025 Restart : भारत-पाक तनाव के चलते आईपीएल 2025 एक सप्ताह के लिए निलंबित.

Last Updated:May 10, 2025, 12:00 IST
भारत-पाक तनाव के बीच बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 को एक सप्ताह के लिए निलंबित किया. धर्मशाला में मैच रद्द हुआ, खिलाड़ियों को दिल्ली भेजा गया. टूर्नामेंट जल्द फिर शुरू होगा. बीसीसीआई ने इस बीच सभी खिलाड़ियों को तैयार…और पढ़ें
पंजाब और दिल्ली के बीच रद्द हुआ आईपीएल मैच फिर से कराया जाएगा
नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच बीसीसीआई को एक दम से एक्शन लेते हुए आईपीएल के 18वें सीजन (आईपीएल 2025) को एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया. देश में अनिश्चितता के बीच क्रिकेट बोर्ड को पूरा विश्वास है कि लीग ठीक एक सप्ताह में फिर से शुरू होगी और उन्होंने खिलाड़ियों से तैयार रहने कहा है. गुरुवार को धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच को जम्मू और पठानकोट के पास हवाई हमले की चेतावनी के कारण बीच में ही रद्द कर दिया गया.
मैच रद्द होने के बाद खिलाड़ियों और स्टाफ को तुरंत धर्मशाला से दिल्ली में ट्रेन से भेजने का फैसला लिया गया, जिसमें रेलवे मंत्रालय की तरफ से सराहनीय काम किया गया. बीसीसीआई ने शुक्रवार सुबह एक इमरजेंसी मीटिग बुलाई ताकि टूर्नामेंट के भविष्य पर फैसला लिया जा सके. बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने एक बयान में कहा, “भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने तत्काल प्रभाव से चल रहे टाटा आईपीएल 2025 के बचे मुकाबलों को एक सप्ताह के लिए निलंबित करने का फैसला लिया है. टूर्नामेंट के नए शेड्यूल और स्थानों के बारे में आगे की जानकारी स्थिति की व्यापक समीक्षा के बाद दी जाएगी,”
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार सभी आईपीएल फ्रेंचाइजी अपने विदेशी खिलाड़ियों को घर भेजने पर सहमत थीं. फिर भी बीसीसीआई ने सभी टीमों के खिलाड़ियों और स्टाफ से ठीक एक सप्ताह के भीतर फिर से खेलने के लिए तैयार रहने का आग्रह किया है. लीग के फिर से शुरू होने के बारे में चर्चा की गई थी. पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपटल्स का मुकाबला जो रद्द हो गया था उसे फिर से खेला जाएगा. हालांकि बीसीसीआई को अब टूर्नामेंट को दो सप्ताह की विंडो में खत्म करने की चुनौती का सामना करना पड़ेगा.
यह भी बताया गया है कि फिर से शुरू होने की स्थिति में प्रस्तावित स्थान देश के दक्षिणी हिस्से के सभी शहर होंगे – बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, विशाखापत्तनम और कोलकाता – जो एलओसी से दूर हैं जिससे विदेशी खिलाड़ियों को वापस आने के लिए मनाना आसान हो जाएगा.
Viplove Kumar
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
homecricket
सारे खिलाड़ी रहें तैयार…बीसीसीआई का मैसेज, दोबारा से होगा DC vs PBKS मुकाबला