Education News: वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा में प्रवेश प्रारंभ, महिलाओं के लिए नि:शुल्क पढ़ाई, 14 फरवरी तक करें आवेदन

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 10, 2025, 21:03 IST
Education News: राजस्थान के वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय (VMOU), कोटा ने B.Ed. और M.Sc. कार्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है. महिलाओं को उच्च शिक्षा में बढ़ावा देने के उद्देश्य से नि:शुल्क शिक्षा …और पढ़ें
वर्धमान खुला विश्वविद्यालय
हाइलाइट्स
VMOU कोटा में B.Ed. और M.Sc. में प्रवेश शुरूमहिलाओं के लिए प्रवेश पूर्णतः नि:शुल्क14 फरवरी 2025 है आवेदन की अंतिम तिथि
उदयपुर. वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय (VMOU), कोटा ने B.Ed. और M.Sc. कार्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है. NAAC से ग्रेड प्राप्त इस राजकीय विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं. विश्वविद्यालय ने B.Ed. (NCTE अनुमोदित 500 सीटें) और M.Sc. (फिजिक्स, केमिस्ट्री, जूलॉजी, बॉटनी) पाठ्यक्रमों में स्नातक मेरिट के आधार पर प्रवेश की घोषणा की है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और महिलाओं के लिए यह पाठ्यक्रम नि:शुल्क रहेगा. यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन किया जा सकता है.
प्रवेश प्रक्रिया और पात्रताइन पाठ्यक्रमों में प्रवेश स्नातक अंकों के आधार पर मेरिट सूची के माध्यम से किया जाएगा. इच्छुक अभ्यर्थी 14 फरवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. M.Sc. पाठ्यक्रमों के लिए सीटें विभिन्न अध्ययन केंद्रों के अनुसार निर्धारित की गई हैं.
महिलाओं के लिए निःशुल्क शिक्षाराजस्थान सरकार द्वारा खुला विश्वविद्यालय में अध्ययनरत महिलाओं के लिए ट्यूशन फीस का पुनर्भरण किया जाएगा, जिससे उन्हें नि:शुल्क शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा. यह पहल महिलाओं की उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने और उनके आत्मनिर्भर बनने में सहायक सिद्ध होगी.
विश्वविद्यालय की विशेषताएंवर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय राजस्थान का प्रमुख दूरस्थ शिक्षा संस्थान है, जो गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए जाना जाता है. यह विश्वविद्यालय विशेष रूप से उन छात्रों के लिए आदर्श है जो नौकरी, पारिवारिक जिम्मेदारियों या अन्य कारणों से नियमित कक्षाओं में भाग नहीं ले सकते.
कैसे करें आवेदन?अभ्यर्थी विस्तृत जानकारी और ऑनलाइन आवेदन के लिए विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.vmou.ac.in पर विजिट कर सकते हैं.
उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए एक सुनहरा अवसरवर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय द्वारा शुरू किए गए ये पाठ्यक्रम उच्च शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए एक सुनहरा अवसर हैं. विशेष रूप से महिलाओं के लिए नि:शुल्क शिक्षा योजना इस पहल को और अधिक प्रभावी बना रही है. इच्छुक छात्र जल्द से जल्द आवेदन करें और इस अवसर का लाभ उठाएं.
Location :
Udaipur,Udaipur,Rajasthan
First Published :
February 10, 2025, 21:03 IST
homecareer
यहां बी.एड. और एम.एससी. में प्रवेश लेने पर महिलाओं के लिए मुफ़्त शिक्षा सुविधा