Entertainment

10 Years Of Barfi: 10 साल पहले भी खूब चर्चा में थे रणबीर कपूर , प्रियंका चोपड़ा को ‘बर्फी’ में दी थी मात

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इन दिनों अपनी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को लेकर खूब सुर्खियों में बने हुए हैं. इस फिल्म में रणबीर की एक्टिंग और फिल्म को लेकर सबकी अपनी-अपनी राय है. ये महज एक संयोग ही है कि आज से 10 साल पहले भी रणबीर अपने अभिनय को लेकर इसी तरह चर्चा में थें. 14 सितंबर 2012 को रिलीज हुई फिल्म ‘बर्फी’ (Barfi) में रणबीर ने एक गूंगे और बहरे मर्फी नामक लड़के का रोल प्ले कर अपनी शानदार अदायगी का परिचय दिया था. रणबीर ने इस फिल्म से साबित किया कि वह एक वर्सेटाइल एक्टर हैं. इस फिल्म में रणबीर के साथ प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने भी अपनी भूमिका से न्याय किया था, लेकिन बाजी रणबीर ने मार ली थी. फिल्म के 10 साल पूरे होने पर चलिए बताते हैं इससे जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से.

अनुराग बासु के निर्देशन में बनी फिल्म ‘बर्फी’ में जहां रणबीर मूक-बधिर लड़के के रोल में थे तो प्रियंका ने ऑटिज्म से पीड़ित लड़की का रोल प्ले किया था. दोनों ही एक्टर्स की पर्दे पर संवेदनशीलता देख दर्शक दंग रह गए थे. रणबीर को सिनेमाघर में दर्शक टकटकी लगाए देखते रहें, क्योंकि एक भी फ्रेम मिस नहीं करना चाहते थे. रणबीर ने अपने अभिनय का लोहा मनवाया और फिल्म को सुपरहिट करवाया. अनुराग ने जब फिल्म की स्क्रिप्ट लिख रहे थे तो रणबीर उनकी इकलौती पसंद थे और एक्टर ने भी उन्हें निराश नहीं किया. कहते हैं कि इस फिल्म को करने से पहले रणबीर ने खुद को लंबे समय तक कमरे में बंद कर लिया था ताकि पर्दे पर अपनी भूमिका के साथ न्याय कर सके.

‘बर्फी’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की

‘बर्फी’ एक ऐसी फिल्म बनी जिसे हर उम्र के दर्शकों ने पसंद किया. रणबीर कपूर और प्रियंका चोपड़ा के अलावा इस फिल्म में इलियाना डिक्रूज, सौरभ शुक्ला, आशीष विद्यार्थी, रुपा गांगुली जैसे दिग्गज कलाकार भी थे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मात्र 30 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 175 करोड़ की कमाई की थी. प्रियंका मासूम और बीमार लड़की का किरदार निभाने में सफल हुईं वहीं इलियाना ने भी दमदार उपस्थिति दर्ज करवाई थी. ‘बर्फी’ फिल्म में पहले कैटरीना कैफ और रणबीर कपूर की जोड़ी बनते बनते रह गई.

BARFI FILM, RANBIR KAPOOR, PRIYANKA CHOPRA
रणबीर कपूर-प्रियंका चोपड़ा की ने फिल्म ‘बर्फी’ में किया था शानदार काम.(फोटो साभार: Movies N Memories/Instagram)

रणबीर-कैटरीना की जोड़ी बनते बनते रह गई थी

अनुराग बासु ने पहले रणबीर के साथ कैटरीना को ही कास्ट किया था और इस फिल्म का टाइटल ‘खामोशी’ था, बाद में फिल्म करने से कैटरीना ने मना कर दिया और फिल्म का टाइटल भी बदल गया. दरअसल इस फिल्म में दो एक्ट्रेस हैं, एक के लिए अनुराग ने कैटरीना को फाइनल कर लिया था लेकिन  प्रियंका चोपड़ा की एंट्री के बाद उन्होंने क्विट कर लिया था. इसे लेकर भी कई तरह की बातें हुईं , किसी ने कहा प्रियंका की वजह से कैटरीना ने फिल्म छोड़ दी, हालांकि वजह साफ नहीं हो पाई. प्रियंका ने ‘बर्फी’ में ऑटिज्म से पीड़ित लड़की झिलमिल का रोल प्ले कर बेस्ट परफॉर्मेंस दिया था. प्रियंका को फिल्म में कास्ट करने की कहानी भी कम दिलचस्प नहीं है.

प्रियंका की इमेज को लेकर सशंकित थे अनुराग

अनुराग बासु ने फिल्म ‘बर्फी’  में जब प्रियंका चोपड़ा को लेने का सोचा तो उनके सामने प्रियंका की मिस वर्ल्ड वाली इमेज आ रही थी. ऐसे में उन्हें लग रहा था कि पता नहीं झिलमिल के रोल के साथ एक्ट्रेस कितना इंसाफ कर पाएंगी. फिल्म चैंम्पियन को दिए एक इंटरव्यू में प्रियंका ने खुद ही इसका जिक्र किया था. एक्ट्रेस ने बताया था कि ‘ जब अनुराग मुझसे मिलने मेरे घर आए तो उस वक्त मैं किसी इवेंट से लौटी ही थी. मुझे देखकर अनुराग ने कहा, मुझे लगता है मैंने गलती कर दी है. फिल्म में ऑटिस्टिक लड़की के रोल के लिए आपको कास्ट करने का ये मेरा स्टुपिड आइडिया है, मैंने कैसे मान लिया कि प्रियंका चोपड़ा इस रोल को करेंगी’ .

प्रियंका के करियर का मील का पत्थर बनी ‘बर्फी’

अनुराग बासु की दिक्कत को समझते हुए प्रियंका चोपड़ा ने उन्हें कन्विंस करते हुए कहा कि 5 दिन का समय दें और वर्कशॉप के बाद देखते हैं कि कर पाती हूं या नहीं. प्रियंका ने इसके बाद जो कुछ किया वह दर्शकों के सामने था. ब्यूटी क्वीन के टैग को हटाकर ऐसा शानदार परफॉर्मेंस दिया कि उनके करियर की बेहतरीन फिल्म बन गई. डायरेक्टर ने खुद कहा था कि प्रियंका के लिए टफ जॉब था. फिल्म में प्रियंका की काफी सराहना हुई लेकिन रणबीर कपूर के मुकाबले प्रियंका को उतनी तारीफ नहीं मिली थी. रणबीर के एक्सप्रेशन और बॉडी लैंग्वेज ने क्रिटिक्स को चार्ली चैपलिन और  राज कपूर  की याद दिला दी थी.

ये भी पढ़िए-Brahmastra का बवाल: 212 करोड़ की कमाई के साथ इस वीकेंड बनी दुन‍िया की No.1 फ‍िल्‍म

प्रियंका पर भारी पड़े रणबीर कपूर

2013 के फिल्मफेयर अवॉर्ड में ‘बर्फी’ को 13 कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था. रणबीर को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला था जबकि प्रियंका को बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड नहीं मिल पाया था. आइफा में फिल्म को 21 कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था, यहां भी रणबीर को बेस्ट एक्टर अवॉर्ड मिला और प्रियंका चूक गईं.

Tags: Entertainment Special, Priyanka Chopra, Ranbir kapoor

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj