पाकिस्तान ने लगाई जीत की हैट्रिक, वनडे सीरीज में अफगानिस्तान का किया सूपड़ा साफ, रंग में लौटे बाबर-रिजवान

हाइलाइट्स
पाकिस्तान ने तीसरे वनडे में अफगानिस्तान को 59 रन से धोया
बाबर और रिजवान ने अर्धशतकीय पारी खेली
रिजवान को प्लेयर ऑफ द मैच जबकि इमाम को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया
नई दिल्ली. बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी वाली पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ने तीसरे और आखिरी वनडे मैच में अफगानिस्तान (PAK vs AFG) को हराकर जीत की हैट्रिक पूरी करते हुए सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली. श्रीलंका के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 59 रन से पराजित किया. एशिया कप से पहले पाकिस्तान की जीत से उसका मनोबल बढ़ गया है. मोहम्मद रिजवान को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया जबकि ओपनर इमाम उल हक प्लेयर ऑफ द सीरीज बने.
पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए कप्तान बाबर आजम और विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) के अर्धशतकों के दम पर 8 विकेट पर 268 रन बनाए. जवाब में अफगानिस्तान की टीम 48.4 ओवर में 209 रन पर ढेर हो गई. 269 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही और उसकी आधी टीम 62 रन पर पवेलियन लौट चुकी थी. अनुभवी ओपनर रहमनुल्लाह गुरबाज 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए वहीं इब्राहिन जादरान खाता भी नहीं खोल सके.
OMG! विराट कोहली से ज्यादा फिट खिलाड़ी ने टीम इंडिया में मारी एंट्री, फिटनेस लेवल ऐसा कि जानकर आप भी हो जाएंगे दंग
PAK vs AFG: बाबर आजम की सेना के लिए आज जीत है बेहद जरूरी, क्या अफगान लड़ाके करेंगे पलटवार?
अफगानिस्तान के लिए मुजीब ने खेली 64 रन की तेजतर्रार पारी
रियाज हसन ने जरूर क्रीज पर ठहरने की कोशिश की लेकिन उन्हें 34 रन के निजी स्कोर पर शादाब खान ने फखर जमां के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेज दिया. कप्तान हशमतुल्लह शाहीदी ने 13 रन का योगदान दिया वहीं गुलबदिन नैब को अगा सलमान ने खाता भी नहीं खोलने दिया. मोहम्मद नबी 3 रन बनाकर आउट हुए. अफगानिस्तान ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए. मुजीब उर रहमान ने 37 गेंदों पर 64 रन की पारी खेलकर हार के अंतर को जरूर कम किया लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके. पाकिस्तान की ओर से शादाब खान ने 3 विकेट चटकाए जबकि शाहीन अफरीदी, फहीम अशरफ और मोहम्मद नवाज ने 2-2 शिकार किए.
बाबर और रिजवान ने जड़ी हाफ सेंचुरी
इससे पहले मोहम्मद रिजवान ने 79 गेंदों पर 67 रन की पारी खेली जिसमें 6 चौके और एक छक्का शामिल था जबकि बाबर आजम ने 86 गेंदों पर 60 रन का स्कोर किया. अगा सलमान 31 गेंदों पर 38 रन बनाकर आउट हुए वहीं मोहम्मद नवाज 25 गेंदों पर 30 रन बनाकर पवेलियन लौटे. अफगानिस्तान की ओर से गुलबदिन और फरीद अहमद ने 2-2 विकेट चटकाए.
.
Tags: Babar Azam, Mohammad Rizwan, PAK vs AFG
FIRST PUBLISHED : August 27, 2023, 06:24 IST