Rajasthan
PRN New road construction under high tension line | पृथ्वीराज नगर उत्तर: हाईटेंशन के नीचे सड़क,निगम को पता न जेडीए को

जयपुरPublished: Sep 26, 2023 11:20:38 pm
-पृथ्वीराज नगर उत्तर का मामला, 500 मीटर में सड़क का हो रहा निर्माण, बनाने वालों का पता नहीं
-लोगों ने जेडीए से आगे तक सड़क बनाने को कहा तो जेडीए ने किया इनकार
पृथ्वीराज नगर उत्तर: हाईटेंशन के नीचे सड़क,निगम को पता न जेडीए को
जयपुर. पृथ्वीराज नगर-उत्तर में हाईटेंशन लाइन के नीचे सड़क बनाने की तैयारी चल रही है। यहां मिट्टी और ग्रेवल डालकर सड़क को समतल कर दिया गया है। करणी पैलेस रोड की हाईटेंशन लाइन के नीचे करीब 500 मीटर में सड़क बनाई जा रही है। आगे भी सड़क बने, इसके लिए जब लोगों ने जेडीए में सम्पर्क किया तो संबंधित अधिकारियों ने सड़क निर्माण से इनकार कर दिया। हैरानी की बात यह है कि इस सड़क निर्माण की जिम्मेदारी न तो जेडीए ले रहा है और न ही ग्रेटर निगम।