रात को घर आया ड्राइवर, लग्जरी कार को खड़ा कर चला गया सोने, अचानक आधी रात को बजने लगा हॉर्न और…

Last Updated:March 30, 2025, 15:04 IST
Alwar News : अलवर जिले में लग्जरी कार के जल जाने का अनोखा मामला सामने आया है. घर के बाहर खड़ी इस कार में अचानक आग लग गई और उसका हॉर्न बजने लग गया. जानें कहां और कब हुआ ये मामला.
कार लगातार बजे रहे हॉर्न को सुनकर आसपास के लोग वहां एकत्र हो गए.
हाइलाइट्स
अलवर में लग्जरी कार में अचानक आग लगी.आग से पास खड़ी दूसरी कार भी जल गई.पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
नितिन शर्मा.
अलवर. अलवर जिले के खेड़ली थाना इलाके में शनिवार देर रात को बड़ा हादसा हो गया. यहां एक घर के बाहर खड़ी लग्जरी कार में अचानक आग लग गई. आग से कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई. आग की लपटों ने पास खड़ी दूसरी अल्टो कार को भी अपनी चपेट में ले लिया. इससे वह भी जल गई. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. आग लगने की यह घटना कस्बे में चर्चा का विषय बनी हुई है.
जानकारी के अनुसार घटना उस समय हुई जब लग्जरी कार का ड्राइवर योगेंद्र उर्फ काला अपने मालिक की कार को घर के बाहर पेड़ की नीचे खड़ा करके सोने चला गया. आधी रात करीब तीन बजे कार में अज्ञात कारणों से आग लग गई. आग इतनी तेज थी कि कार के हॉर्न बजने लगे. इससे योगेंद्र की नींद खुली और वह बाहर आया. उसने देखा कि कार पूरी तरह से लपटों से घिरी हुई थी.
आग ने पास खड़ी दूसरी कार को भी अपनी चपेट में ले लियाकार में लगी आग की लपटें पास खड़ी दूसरी कार को भी अपने लपेटे में ले चुकी थी. उसने अपनी कार के मालिक और दूसरी कार के मालिक मनीष उर्फ मोनू शर्मा को सूचना दी. कार के लगातार बज रहे हॉर्न से की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी उठ गए और वे भी वहां पहुंच गए. सबने मिलकर अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया. लेकिन वे सफल नहीं हो सके.
आग बुझी तब तक कबाड़ बन गई थी कारउसके बाद नगरपालिका की फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची. फायर ड्राइवर सखराम मीणा और अंकुश शर्मा ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक कार कबाड़ बन चुकी थी. सूचना मिलने पर लग्जरी गाड़ी के मालिक का बेटा प्रवीण और अल्टो गाड़ी मालिक मनीष उर्फ मोनू शर्मा मौके पर पहुंचे. बाद में पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जानकारी जुटाई.
Location :
Alwar,Alwar,Rajasthan
First Published :
March 30, 2025, 15:04 IST
homerajasthan
रात को घर आया ड्राइवर, कार को खड़ा कर चला गया सोने, अचानक बजने लगा हॉर्न और…