Pahalgam Attack : भारत-पाक बॉर्डर इलाके में हाई अलर्ट, सीकर और कोटा समेत कई शहर बंद, जानें क्या चल रहा है?

Last Updated:April 25, 2025, 13:29 IST
Pahalgam Terrorist Attack : जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद आज राजस्थान में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर से सटे इलाकों में हाई अलर्ट कर दिया गया है. राजस्थान में भारत-पाकिस्तान की सीमा पर स्थित बाड़मे…और पढ़ें
राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर, श्रीगंगानगर और बीकानेर जिले भारत-पाक बॉर्डर पर स्थित हैं.
हाइलाइट्स
भारत-पाक सीमा पर हाई अलर्ट जारी.कोटा और सीकर समेत कई शहर बंद.संदिग्ध गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर.
जयपुर. जम्मू कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद देश के अन्य हिस्सों की तरह राजस्थान भी उबल रहा है. हैवानियत भरे इस आतंकी हमलों के विरोध में आज कोचिंग सिटी कोटा, झालावाड़ और सीकर जिला मुख्यालय समेत कई छोटे-बड़े शहर तथा कस्बे बंद हैं. झुंझनूं में शनिवार को बंद को आह्वान किया गया है. राजस्थान से लगते भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर हलचल तेज हो रखी है. यहां बीएसएफ और अन्य सैन्य बल हाई अलर्ट मोड पर हैं. सुरक्षा बलों के साथ स्थानीय जिला प्रशासन की बैठकों का दौर चल रहा है.
राजस्थान में भारत-पाकिस्तान के बॉर्डर वाले इलाकों में पश्चिमी राजस्थान का जैसलमेर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर और बीकानेर जिला आता है. इन जिलों में बॉर्डर एरिया में सुरक्षा बलों ने चौकसी बढ़ा दी गई है. पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों की सुरक्षा बलों के साथ समन्वय बैठकें हो रही हैं. पुलिस प्रशासन भी इन जिलों में पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. चारों जिलों के पुलिस कप्तान सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर चाक चौबंद व्यवस्थाएं करने में जुटे हैं. प्रशासन ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि का पता चलने पर तुरंत पुलिस को सूचित करे.
BSF ने बढ़ाई अपनी नफरीसरहदी बाड़मेर जिले में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. पाकिस्तान सीमा से सटे इस संवेदनशील इलाके में BSF ने अपनी नफरी बढ़ा दी है. बॉर्डर पर निगरानी को और कड़ा कर दिया गया है. बॉर्डर की संवेदनशीलता को देखते हुए बीएसएफ के उच्चाधिकारी खुद बॉर्डर पर पहुंच चुके हैं. वे हालात का जायजा ले रहे हैं. जमीनी स्तर पर जवानों को दिशा-निर्देश दे रहे हैं. सीमा पर नाइट विजन, ड्रोन निगरानी और अतिरिक्त पेट्रोलिंग भी शुरू कर दी गई है.
सेना को रखा ‘ऑरेंज अलर्ट’ मोड परकेवल BSF ही नहीं बल्कि राज्य की पुलिस, इंटेलिजेंस एजेंसियां और सेना भी अलर्ट मोड पर हैं. गुप्तचर तंत्र को सक्रिय कर दिया गया है ताकि कोई भी संदिग्ध हरकत समय रहते पकड़ी जा सके. बाड़मेर जिले के सीमावर्ती थानों को विशेष सतर्कता बरतने के आदेश दिए गए हैं. पुलिस अधीक्षक ने खुद बॉर्डर इलाकों का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. सभी चौकियों और थानों को अतिरिक्त बल और संसाधन मुहैया कराए जा रहे हैं. गृह मंत्रालय के निर्देश पर भारतीय सेना को ‘ऑरेंज अलर्ट’ मोड में रखा गया है. सीमाओं पर स्थिति की लगातार निगरानी की जा रही है.
सुरक्षा एजेंसियों के साथ ही प्रशासन की बैठकइसके साथ ही भारत- पाक बॉर्डर से लगते श्रीगंगानगर जिले में भी हाई अलर्ट घोषित किया गया है. उसके बाद श्रीगंगानगर जिला कलेक्टर डॉ. मंजू और पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने आंतरिक सुरक्षा समिति की बैठक लेकर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के निर्देश दिए. श्रीगंगानगर जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई आंतरिक सुरक्षा समिति की बैठक में सुरक्षा एजेंसियों के साथ ही आर्मी, रेलवे और जीआरपी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए. प्रशासन ने होटल धर्मशाला एसोसिएशन की बैठक लेकर उनके यहां रुकने वाले प्रत्येक गेस्ट की पहचान सुनिश्चित करने और कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देने पर पुलिस को त्वरित सूचित करने के निर्देश दिए हैं.
संदिग्ध पर पुलिस रख रही पैनी नजरजैसलमेर पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पहलगांव के आतंकी हमले के सरहदी जिले जैसलमेर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखी जा रही है. भारत-पाक सीमा पर बीएसएफ, भारतीय सेना, वायु सेवा के साथ ही पुलिस भी हाई अलर्ट पर है. पुलिस ने सीमावर्ती क्षेत्र का निरीक्षण कर ताजा स्थिति का जायजा लिया गया है. जिले में हर आने-जाने वाले संदिग्ध पर पुलिस की ओर से पैनी नजर रखी जा रही है. आम पब्लिक से भी अपील की गई है कि उनके आसपास कोई भी संदिग्ध गतिविधि हो रही तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें.
(इनपुट- प्रेमदान देथा, सांवलदान रतनू और अशोक कुमार शर्मा)
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
April 25, 2025, 13:29 IST
homerajasthan
भारत-पाक बॉर्डर इलाके में हाई अलर्ट, सीकर और कोटा समेत कई शहर बंद