Kota Police Seized 15 Lakh Worth Doda Chura from Fortuner.

Last Updated:October 11, 2025, 18:44 IST
Kota News: कोटा पुलिस ने देवली माझी क्षेत्र में एक फॉर्च्यूनर कार से 15 लाख रुपये कीमत का 100 किलो से अधिक डोडा चूरा बरामद किया. पुलिस ने वाहन जब्त कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है, यह कार्रवाई नशा मुक्त राजस्थान अभियान का हिस्सा है.
ख़बरें फटाफट
फॉर्च्यूनर में भरा नशे का जाल! कोटा पुलिस ने पकड़ा 15 लाख का डोडा चूरा.
कोटा. राजस्थान के कोटा जिले में पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. देवली माझी थाना पुलिस ने शुक्रवार को एक लग्जरी फॉर्च्यूनर कार से करीब 15 लाख रुपए मूल्य का डोडा चूरा जब्त किया है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक फॉर्च्यूनर कार में अवैध मादक पदार्थ की खेप को कोटा की ओर भेजा जा रहा है.
थाना अधिकारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इलाके में नाकाबंदी करवाई. कुछ ही देर बाद संदिग्ध वाहन दिखाई दिया, जिसे रोककर तलाशी ली गई. जांच के दौरान 6 कट्टों में भरा हुआ करीब 100 किलो से अधिक डोडा चूरा बरामद हुआ. पुलिस को देखते ही चालक मौके से फरार हो गया.फॉर्च्यूनर जब्त, आरोपी की तलाश
देवली माझी थाना प्रभारी ने बताया कि तस्करी में इस्तेमाल हो रही फॉर्च्यूनर को जब्त कर लिया गया है. आरोपी की पहचान की जा रही है और उसके खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम (NDPS Act) के तहत मामला दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि यह खेप सीमावर्ती इलाके से लाई गई थी और इसे कोटा के आसपास बेचने की योजना थी, जिसे पुलिस ने नाकाम कर दिया.
पुलिस का बयानथाना प्रभारी ने कहा- “यह कार्रवाई हमारे नशा मुक्त राजस्थान अभियान का हिस्सा है. किसी भी कीमत पर ऐसे अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा.” पुलिस लगातार मादक पदार्थ तस्करी पर निगरानी रख रही है ताकि युवाओं को नशे के दुष्चक्र से बचाया जा सके.इस घटना के बाद पुलिस ने कोटा और आसपास के इलाकों में सख्त नाकाबंदी कर दी है. देवली माझी थाना क्षेत्र में आने-जाने वाले वाहनों की कड़ी जांच की जा रही है.
Location :
Kota,Kota,Rajasthan
First Published :
October 11, 2025, 18:44 IST
homerajasthan
देवली माझी थाना पुलिस ने की कार्रवाई, लग्जरी कार से निकला 15 लाख का डोडा चूरा