‘श्याम आए तो कहना छैनू आया था’, याद है ये डायलॉग? बंगाली फिल्म के हिंदी रीमेक ने छापे थे 1.7 करोड़

मुंबई. ‘श्याम आए तो कहना छैनू आया था’. कुछ फिल्मी डायलॉग ऐसे होते हैं जो हमेशा के लिए जुबान पर चढ़ जाते हैं. 1971 में एक फिल्म आई थी, जिसमें यह डायलॉग शामिल था. यह डायलॉग ना सिर्फ उस दौर में खूब हिट हुआ था बल्कि आज भी कई दफा इसे याद किया जाता है. इस डायलॉग को बोलने वाला सितारा भी खास था और उसकी आवाज ही दर्शकों के लिए खास होती थी. इसके अलावा इस फिल्म के लिए एक खूबसूरत नौजवां ने हीरो के तौर पर डेब्यू किया था, जिसने बाद में बॉलीवुड में खूब नाम कमाया. आइए, बताते हैं…
जिस फिल्म की हम बात कर रहे हैं वह है ‘मेरे अपने’, जो 10 सितम्बर 1971 को रिलीज हुई थी. फिल्म को प्रसिद्ध गीतकार गुलजार ने निर्देशित किया था और यह उनकी डायरेक्टर के तौर पर डेब्यू मूवी थी. यह फिल्म तपन सिन्हा की हिट बांग्ला मूवी Apanjan का हिंदी रीमेक थी और बॉलीवुड में उस साल की हिट साबित हुई थी. कम बजट में बनी इस फिल्म ने 70 के दशक में 1.7 करोड़ कमाकर रिकॉर्ड बनाया था.
40 दिन में बन गई थी फिल्म
फिल्म के लीड कलाकारों की बात करें तो इसमें मीना कुमारी, शत्रुघ्न सिन्हा और विनोद खन्ना ने लीड रोल प्ले किया था. फिल्म के जरिए विनोद खन्ना को हीरो के तौर पर एक नई पहचान मिली थी. वहीं, शत्रुघ्न का एंग्री यंग मैन लुक दर्शकों पसंद आया था. इस फिल्म को सिर्फ 40 दिन में पूरा कर लिया गया था और खास बात यह है कि फिल्म के जरिए डैनी ने भी डेब्यू किया था. बता दें कि इस फिल्म की रिलीज के कुछ दिनों बाद मीना कुमारी के निधन की खबर आई थी.
1 या 2 नहीं ‘गदर 2’ ने 9 फिल्मों को पछाड़ा, Prabhas-Shahrukh Khan भी होंगे हैरान! सनी देओल के नाम नया रिकॉर्ड
फिल्म के गीत गुलजार ने लिखे थे और इसका संगीत सलील चौधरी ने दिया था. फिल्म का एक गाना ‘कोई होता अपना…’ बेहद हिट हुआ था, जिसे किशोर कुमार ने आवाज दी थी.
.
Tags: Entertainment Special, Shatrughan Sinha, Vinod Khanna
FIRST PUBLISHED : August 22, 2023, 05:30 IST