मुख्य सचिव आवास पर दीपावली स्नेह मिलन समारोह,100 सेज्यादा आईएएस अफसर पहुंचे

निराला@समाज जयपुर। कोरोना के चलते लगभग डेढ़ वर्षबाद मुख्य सचिव निरंजन आर्य के आवास पर रविवार को परंपरागत दीपावली स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया।
जिसमें राज्य के मौजूदा और कई पूर्व आईएएस अफसरों ने शिरकत की। इसमें गृह विभाग के प्रमुख सचिव अभय कुमार,आईएएस टी रविकांत,शिखर अग्रवाल,हाउसिंग बोर्ड कमिशनर पवन अरोड़ा,आलोक गुप्ता समेत कई मौजूदा आईएएस शामिल हुए।
वहीं पूर्वमुख्य सचिव राजीव महर्षि,राजीव स्वरूप और शैलेन्द्र अग्रवाल समेत कई पूर्व आईएएस भी
पहुंचे।
मुख्य सचिव आवास पर वर्षों से परंपरागत रूप से दीपावली व होली पर स्नेहमिलन का कार्यक्रम होता
आया है। लेकिन कोरोना काल में स्नेह मिलन को स्थगित रखा गया था।
आईएएस अफसरों का कहना है कि मुख्य सचिव के आवास पर होने वाले इस स्नेह मिलन के कार्यक्रम में
मौजूदा और पूर्व आईएएस अफसरों को विशेष न्यौता दिया जाता है। हांलाकि अफसरों ने यह नहीं बताया
कि मुख्य सचिव के आवास पर दीपावली और होली पर स्नेह मिलन कार्यक्रम की परंपरा कब से शुरू हुई