‘उनमें हिम्मत नहीं है’, शिवा’ के रीमेक में बेटों नागा-अखिल की कास्टिंग पर नागार्जुन की दो टूक, री-रिलीज को तैयार है मूवी

Last Updated:November 11, 2025, 23:22 IST
नागार्जुन की मशहूर फिल्म ‘शिवा’ दोबारा रिलीज हो रही है. उन्होंने मजाक में कहा कि उनके बेटे नागा चैतन्य और अखिल अक्किनेनी में उनकी कल्ट क्लासिक फिल्म ‘शिवा’ का रीमेक बनाने की हिम्मत नहीं है.
ख़बरें फटाफट
‘शिवा’ पहली बार 7 दिसंबर 1990 को रिलीज हुई थी.
नई दिल्ली: राम गोपाल वर्मा की आइकॉनिक फिल्म ‘शिवा’ में नागार्जुन, अमला अक्किनेनी और रघुवरन ने लीड रोल निभाए थे. यह फिल्म 14 नवंबर को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज होने जा रही है. री-रिलीज से पहले नागार्जुन ने प्रेस से बात की. अभिनेता से पूछा गया कि अगर कभी फिल्म का रीमेक बनाया जाए, तो क्या उनके बेटे नागा चैतन्य या अखिल अक्किनेनी इसमें अभिनय करेंगे? नागार्जुन ने इसका दिलचस्प जवाब दिया.
नागार्जुन ने हंसते हुए कहा, ‘नागा चैतन्य और अखिल में ‘शिवा’ का रीमेक बनाने की हिम्मत नहीं है.’ अभिनेता ने रामगोपाल वर्मा को ‘शिवा’ में कास्ट करने के लिए आभार भी जताया, जिसे वह अपने जीवन की सबसे प्रिय फिल्मों में से एक मानते हैं. उन्होंने कहा, ‘कुछ दिन पहले जब मैंने ‘शिवा’ फिर से देखी, तो ऐसा लगा जैसे मैं एक बिल्कुल नई फिल्म देख रहा हूं.’ नागार्जुन ने अपने पिता के रिएक्शन के बारे में भी बताया, ‘मुझे याद है कि मेरे पिता (दिवंगत एएनआर) ने इसे रिलीज के दो दिन बाद देखा था. जब सभी जगह से रिएक्शन आ रहे थे, तो उन्होंने मुझे ड्राइव पर ले जाकर बताया कि फिल्म एक बड़ी हिट है.’
14 नवंबर को ‘शिवा’ होगी दोबारा रिलीजनागार्जुन की 1989 की फिल्म ‘शिवा’ फिर से सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. पहले, अभिनेता ने अपने एक्स हैंडल पर घोषणा की थी कि फिल्म 14 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में आएगी, जो उनके पिता एएनआर की 101वीं जयंती के साथ मेल खाती है. नागार्जुन ने लिखा, ‘मेरे प्यारे पिता एएनआर की जयंती पर मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि भारतीय सिनेमा को हिला देने वाली फिल्म फिर से सिनेमाघरों को हिलाने आ रही है. शिवा की ग्रैंड री-रिलीज 14 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में.’ फिल्म के निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने भी इस ऐलान पर रिएक्शन दिया. ‘शिवा’ 7 दिसंबर 1990 को रिलीज हुई थी. नागार्जुन अक्किनेनी के अलावा फिल्म में अमला अक्किनेनी और परेश रावल ने भी अहम भूमिकाएं निभाई थीं.
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
November 11, 2025, 23:22 IST
homeentertainment
‘हिम्मत नहीं है’, शिवा’ के रीमेक में बेटों की कास्टिंग पर नागार्जुन की दो टूक



