Lok Sabha Chunav 2024 : डैमेज कंट्रोल में जुटी कांग्रेस, 2 उम्मीदवार बदले, राजस्थान में सीपी जोशी उतारा

जयपुर. कांग्रेस किसी तरह राजस्थान में डैमेज कंट्रोल में जुटी हुई है. राजसमंद सीट पर सुदर्शन रावत के चुनाव ना लड़ने के ऐलान के बाद पार्टी एकदम से बैकफुट पर आ गई थी. ऐसे में रावत की जगह उसने दामोदर गुर्जर को टिकट थमा दिया है जो भीलवाड़ा से प्रत्याशी थे. पार्टी ने भीलवाड़ा से सीपी जोशी को उम्मीदवार बना दिया है. ब्राह्मण चेहरे को टिकट देने के भारी दबाव के चलते यह कदम उठाया गया है. राजस्थान में सीपी जोशी कांग्रेस के पहले ब्राह्मण उम्मीदवार हैं.
इधर, बांसवाड़ा की बागीदौरा विधानसभा सीट से उप चुनाव के लिए बीजेपी ने सुभाष तंबोलिया को प्रत्याशी बनाया है. यह सीट महेंद्रजीत मालवीय के इस्तीफे से खाली हुई थी. फिलहाल मालवीय बांसवाड़ा से बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी हैं. वे कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे.
.
Tags: BJP, Congress, Loksabha, Loksabha Elections, Rajasthan Congress, Rajasthan Politics, Rashtrapati Chunav
FIRST PUBLISHED : March 29, 2024, 22:59 IST