Who are alia, malia and jamalia that Amit Shah mentioned in Parliament | कौन हैं आलिया, मालिया, जमालिया? अमित शाह ने फिर किया संसद में ज़िक्र

जयपुरPublished: Aug 11, 2023 02:00:09 pm
देश के गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को विपक्षी दलों के खिलाफ जमकर गरजे और उनके अविश्वास प्रस्ताव को लेकर उनपर जमकर निशाना साधा। अपने संबोधन में शाह ने कई बड़ी बातें कही, पर उन्होंने इस दौरान एक ऐसा ज़िक्र किया जिसका ध्यान सभी ने खींचा। हम बात कर रहे हैं शाह की ‘आलिया, मालिया और जमालिया’ टिप्पणी के बारे में।
Amit Shah in Parliament
भारत के गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने बुधवार को विपक्षी दलों को आड़े हाथों लिया। दरअसल मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर सभी विपक्षी दलों ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया। हालांकि यह अविश्वास प्रस्ताव गिर गया और विपक्षी दलों को मुंह की खानी पड़ी। पर उससे पहले शाह ने जमकर इस मामले पर विपक्षी दलों पर निशाना साधा। शाह ने लोकसभा में अपने संबोधन में कई मुद्दों पर विपक्षी दलों, खासकर कांग्रेस को घेरा। शाह के संबोधन में कई ऐसी बातें थी जिनसे लोगों का ध्यान आकर्षित हुआ। इन्हें में शाह की एक टिप्पणी भी थी जिसमें उन्होंने ‘आलिया, मालिया और जमालिया’ का ज़िक्र किया।