इस गांव में बोरवेल से निकलता है गर्म पानी, इस्तेमाल से पहले करना पड़ता है ठंडा

Last Updated:March 15, 2025, 13:57 IST
दौसा के मोहनपुरा गांव में बोरवेल से निकलने वाला पानी इतना गर्म है कि इसे सीधे उपयोग में नहीं लिया जा सकता. किसान इसे ठंडा करके ही खेती और अन्य कार्यों में इस्तेमाल करते हैं.X
मोहनपुरा गांव में गर्म पानी को टैंक में भरा
हाइलाइट्स
मोहनपुरा गांव में बोरवेल से गर्म पानी निकलता है.किसान पानी ठंडा करके खेती में इस्तेमाल करते हैं.गर्म पानी से फसलों को नुकसान हो सकता है.
पुष्पेंद्र मीना/दौसा. दौसा जिले के महुआ उपखंड क्षेत्र के मोहनपुरा गांव में बोरवेल से निकलने वाला पानी अपनी अनोखी विशेषता के कारण चर्चा में है. यहां पानी इतना गर्म निकलता है कि किसान इसे सीधे उपयोग में नहीं ले पाते. पहले इसे ठंडा किया जाता है, फिर खेती और अन्य कार्यों में इस्तेमाल किया जाता है.
किसान ऐसे लेते है इस्तेमाल में मोहनपुरा गांव के किसान सुरेश चंद मीणा बताते हैं कि यहां बोरवेल से निकलने वाला पानी इतना गर्म होता है कि इसे सीधे उपयोग में नहीं लिया जा सकता. न तो लोग इससे तुरंत नहाने में प्रयोग कर सकते हैं और न ही इसे सीधे फसलों में दिया जा सकता है, क्योंकि गर्म पानी से फसल को नुकसान पहुंचा सकता है. इसलिए, पहले इस पानी को टैंक में भरकर ठंडा किया जाता है और फिर खेतों तक पहुंचाया जाता है.
खेतों तक कैसे पहुंचता है पानी किसान रामजीलाल बताते हैं कि बोरवेल से निकलने वाले गर्म पानी को सीधे फसल में नहीं डाला जाता. पहले इसे बड़े टैंक में एक रात के लिए रखा जाता है, जिससे पानी ठंडा हो जाए. इसके बाद, धोरा (नाली) के माध्यम से इसे खेतों तक पहुंचाया जाता है, ताकि फसल को कोई नुकसान न हो.
गर्म पानी से फसल को नुकसान कृषि अधिकारियों के अनुसार, खेतों में गर्म पानी पहुंचने से फसलों को गंभीर नुकसान हो सकता है. इससे जड़ों को नुकसान पहुंच सकता है, पौधे मुरझा सकते हैं और बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है. गर्म पानी जड़ों को जला सकता है या उनमें तनाव पैदा कर सकता है, जिससे उनका विकास रुक सकता है. इसके अलावा, अधिक तापमान पौधों में निर्जलीकरण पैदा कर सकता है, जिससे उनकी वृद्धि रुक जाती है. गर्मी के कारण पौधे फफूंद और वायरस जैसी बीमारियों के प्रति अधिक संवेदनशील हो जाते हैं, जिससे पैदावार पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.
घरेलू कामों में नहीं होता इस्तेमालइन गांवों में घरों के लिए भी पानी सीधे इस्तेमाल नहीं किया जाता, क्योंकि यह बहुत गर्म होता है. लोग पहले इसे ठंडा करते हैं या फिर टैंकर से पानी मंगवाकर उपयोग में लेते हैं. स्थानीय लोग इस गर्म पानी के कारण कई तरह की चिंताओं से घिरे रहते हैं, जिससे वे इसे सीधे पीने या घरेलू कामों में इस्तेमाल करने से बचते हैं.
Location :
Dausa,Rajasthan
First Published :
March 15, 2025, 13:57 IST
homeagriculture
इस गांव में बोरवेल से निकलता है गर्म पानी, ठंडा करने के बाद ही होता है उपयोग