अजमेर, सीकर और नागौर में आज भारी से भारी बारिश की चेतावनी, रेड अलर्ट जारी– News18 Hindi


पूर्वी राजस्थान के लगभग सभी स्थानों और पश्चिमी राजस्थान में अधिकांश स्थानों पर बारिश होने की संभावना है.
Rajasthan News, 30-July-2021: राजस्थान में आज से फिर सक्रिय हो रहे मानसून के कारण आगामी तीन-चार दिन तक विभिन्न इलाकों में जोरदार बारिश होने की संभावना जताई गई है. इसके तहत अजमेर, सीकर और नागौर में आज भारी से भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है. इन जिलों के लिये रेड अलर्ट जारी किया गया है.
जयपुर. राजस्थान में एक बार फिर से मानसून (Monsoon) सक्रिय होने जा रहा है. अगले तीन-चार दिन तक प्रदेश में झमाझम बारिश होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने शुक्रवार को कुछ जिलों में भारी से भारी बारिश (Heavy to heavy rain) होने का अनुमान जताया है. इसके लिये रेड और ऑरेंज अलर्ट (Red and Orange Alert) जारी किया गया है. अजमेर, सीकर और नागौर में आज के लिये रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं जयपुर, झुंझुनू, टोंक, कोटा, भीलवाड़ा, बारां, झालावाड़ और चूरू जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार 30 जुलाई से 2 अगस्त के दौरान पूर्वी राजस्थान के लगभग सभी स्थानों और पश्चिमी राजस्थान में अधिकांश स्थानों पर बारिश होने की संभावना है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.