IND vs ZIM: 1 बदलाव के साथ उतरी टीम इंडिया, धोनी के साथी ने किया डेब्यू, देखें भारत की प्लेइंग XI

नई दिल्ली. भारत और जिम्बाब्वे के बीच चौथै टी20 आज 13 जुलाई को हरारे में खेला जा रहा है. टीम इंडिया की कमान शुभमन गिल के हाथों में है तो वहीं, सिकंदर रजा जिम्बाब्वे की कमान संभाल रहे हैं. भारत को पहले टी20 में शर्मनाक हार मिली थी. इसके बाद दूसरे और तीसरे टी20 में उन्होंने शानदार जीत दर्ज थी. इस मैच को जीतकर टीम इंडिया सीरीज जीतना चाहेगी. वह फिलहाल 2-1 से आगे चल रही है. भारतीय टीम ने चौथे टी20 में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है. आइए देखते हैं टीम में क्या क्या बदलाव हुए हैं.
शुभमन गिल ने टॉस जीतकर गंदबाजी करने का फैसला किया. उन्होंने कहा,” हम पहले गेंदबाजी करेंगे. यह एक नया विकेट लग रहा है. उम्मीद है कि इसमें तेज गेंदबाजों के लिए कुछ होगा. डेथ बॉलिंग में हम सुधार कर सकते हैं. हम थोड़े लापरवाह हो गए थे. तुषार देशपांडे ने आवेश खान की जगह डेब्यू किया है. बता दें कि आवेश खान भारत के लिए लगातार तीनों टी20 खेले हैं. ऐसे में उन्हें रेस्ट दिया गया है.
भारत की प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, तुषार देशपांडे, खलील अहमद.
FIRST PUBLISHED : July 13, 2024, 16:11 IST