Udaipur News: खतरा अभी टला नहीं, उदयपुर से तेंदुआ चला नहीं… खौफ में जीने को मजबूर हैं लोग

उदयपुरः राजस्थान के उदयपुर जिले में लेपर्ड का आतंक रूकने का नाम नहीं ले रहा है. वन विभाग ने जैसे ही दो तेंदुए को पकड़ा, वैसे ही एक और तेंदुए की एंट्री हो गई है. मंगलवार की सुबह वन विभाग की टीम ने दो तेंदुओं को पिंजरे में कैद कर लिया. वहीं बुधवार को घटना स्थल से करीब 20 किलोमीटर दूर सायरा ब्लॉक के एक और गांव सुथार मगरा में तेंदुए का मूवमेंट देखने को मिला है. जहां उसने लोमड़ी का शिकार करने की कोशिश की. लेकिन वहां मौजूद लोगों के चिल्लाने से लेपर्ड मौके से भाग गया.
तीसरे लेपर्ड की मूवमेंट से एक बार फिर से वन विभाग सकते में आ गया है. हालांकि अभी किसी तरह की कोई और जनहानि की खबर नहीं आयी है. लेकिन लेपर्ड के मूवमेंट ने एक बार से वन विभाग की चिंताएं जरूर बढा दी है. हालांकि अभी तक वन विभाग की ओर से किसी तरह की कोई जानकारी सामने नहीं आयी है. फिलहाल लोगों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दे दी है.
छाली क्षेत्र में हाल ही में दो दिन में लेपर्ड के अटैक से तीन लोगो की जान चली गयी थी और वन विभाग ने उसे पकड़ने के लिए उस क्षेत्र में पिंजरे भी लगाये थे. लेकिन विभाग के पिंजरे में एक नही बल्कि दो लेपर्ड पकड़े गए. इससे साफ होता है कि वन विभाग जिस एक पैंथर को टारगेट कर रहा था, वहां एक नहीं बल्कि दो पकड़े गये तो माना यह भी जा रहा है कि इस क्षेत्र में और भी लेपर्ड हो सकते हैं. इस आशंका पर सायरा में लोमड़ी का शिकार होने की सूचना इस बात की पुष्टि करती है कि क्षेत्र में और भी लेपर्ड हैं.
FIRST PUBLISHED : September 25, 2024, 14:11 IST