आज का मकर राशिफल: विवाद से रहें दूर! मकर राशि के लिए आज का दिन मुश्किल, रिलेशनशिप में छोटे झगड़े भी बढ़ा सकते हैं तनाव

Last Updated:December 03, 2025, 07:23 IST
Aaj Ka Makar Rashifal 03 December 2025: मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन सतर्कता मांगता है. किसी भरोसेमंद व्यक्ति से भी धोखा मिलने की संभावना है. कार्यस्थल, आर्थिक मामलों और व्यक्तिगत रिश्तों में चुनौतियां बनी रहेंगी. खासकर रिलेशनशिप में विवाद और गलतफहमियों से बचें. सोच-समझकर निर्णय लें और किसी भी नए काम में जल्दबाज़ी न करें. दिन संयम और धैर्य से निकालें.
करौली. मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन थोड़ी सावधानी के साथ बिताने वाला रहेगा, क्योंकि आज धोखाधड़ी की संभावनाएं बनी हुई हैं. जहां तक संभव हो, आज किसी पर भी जल्दी से विश्वास न करें. आपके आस-पास के लोग आपको भ्रमित या धोखा देने का प्रयास कर सकते हैं, इसलिए सतर्क रहें.जयपुर की प्रसिद्ध ज्योतिषी डॉ. दीप्ति शर्मा का कहना है कि आज मकर राशि के जातकों को विशेष सावधानी बरतनी आवश्यक है. दिन थोड़ा चुनौती भारी रहेगा, इसलिए निर्णय सोच-समझकर लें और संयम से कार्य करें.
व्यापार के मामले में आज सबसे अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है. बिजनेस में किसी प्रकार की धोखाधड़ी होने की आशंका है. लेनदेन करने से पहले व्यक्ति की विश्वसनीयता की गहराई से जांच करें और बिना सोचे-समझे किसी पर भरोसा न करें.
आज मकर राशि वालों के नौकरी में दूर होगी गलतफहमीनौकरी और करियर से जुड़े लोगों के लिए आज क्लैरिटी का दिन है. आज किसी भी तरह के भ्रम और गलतफहमी से दूरी बनाए रखें. कार्यस्थल पर बातचीत स्पष्ट और संतुलित रखें. प्रैक्टिकल रवैया अपनाने से आपको लाभ होगा.
मकर राशि के विद्यार्थियों के लिए आज आत्मविश्वास थोड़ा कम रह सकता है. आपकी परफॉर्मेंस सामान्य से कम लग सकती है, लेकिन इससे निराश न हों. किसी मंच पर बोलने का अवसर मिल सकता है, इसलिए धैर्य और संयम बनाए रखें. यह अनुभव आगे के लिए आपके काम आएगा.
आज मकर राशि वाले अपने पार्टनर का सम्मान करेंलव लाइफ और वैवाहिक जीवन में आज अपने पार्टनर का सम्मान करें. रिश्तों में अनावश्यक विवाद या कटुता से बचें. आज आभार और विनम्रता की भावना में रहें तथा साथी की अच्छी बातों पर ध्यान केंद्रित करें. सेहत के मामले में भी आज का दिन थोड़ा कमजोर सिद्ध हो सकता है. तनाव और चिंता बढ़ सकती है. ऐसे में मानसिक शांति बनाए रखें और उपाय स्वरूप आज भगवान का धन्यवाद अवश्य करें.
About the AuthorJagriti Dubey
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica…और पढ़ें
Location :
Karauli,Rajasthan
First Published :
December 03, 2025, 07:23 IST
homeastro
आज का मकर राशिफल: विवाद से रहें दूर! मकर राशि के लिए आज का दिन मुश्किल



