Pushkar Mela 2025: अब बिना टैक्स नहीं बिकेगा घोड़ा! सरकार ने लागू किया नया नियम, बदल गया पूरा सिस्टम

Last Updated:November 06, 2025, 08:36 IST
Pushkar Mela 2025: राजस्थान के पुष्कर पशु मेले में इस साल घोड़ों की खरीद-फरोख्त पर 5% जीएसटी अनिवार्य कर दिया गया है. राज्य कर विभाग ने निर्देश जारी कर कहा कि हर सौदा अब रजिस्टर्ड होगा और टैक्स के तहत ही किया जाएगा. इससे व्यापार में पारदर्शिता बढ़ेगी और अवैध लेन-देन पर रोक लगेगी.
ख़बरें फटाफट
Pushkar Mela 2025
अजमेर: राजस्थान का विश्व प्रसिद्ध पुष्कर पशु मेला इस बार एक नए बदलाव के साथ शुरू हो चुका है. राज्य कर विभाग ने जीवित घोड़ों की खरीद-बिक्री पर 5% जीएसटी लागू कर दिया है. इसका मुख्य उद्देश्य मेले में होने वाले बड़े पैमाने के व्यापार को पारदर्शी बनाना और राजस्व बढ़ाना है. इससे व्यापारियों को टैक्स चुकाना अनिवार्य हो गया है, जिससे अनधिकृत सौदों पर अंकुश लगेगा.
कर विभाग के उपायुक्त ने पशुपालन विभाग को औपचारिक पत्र भेजकर नियमों को स्पष्ट किया है. पत्र में कहा गया है कि घोड़ा बेचने या खरीदने वाला प्रत्येक व्यापारी जीएसटी नियमों का पूर्ण पालन करेगा. सबसे महत्वपूर्ण प्रावधान यह है कि कोई भी सौदा होने से पहले पशुपालन विभाग को सूचित करना अनिवार्य है. यह जानकारी वाणिज्यिक कर विभाग तक पहुंचेगी, जहां से टैक्स की वसूली सुनिश्चित की जाएगी. इससे गड़बड़ियों की संभावना न्यूनतम हो जाएगी.
समय पर टैक्स जमा करेंपशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक सुनील घीया ने सभी विक्रेताओं और खरीदारों से अपील की है कि घोड़ा बेचने से पूर्व जीएसटी संबंधी पूरी जानकारी प्राप्त करें और समय पर टैक्स जमा करें. मेले में विभाग ने अस्थायी कार्यालय स्थापित किया है, जहां व्यापारी सहायता ले सकते हैं. नियमों की विस्तृत गाइडलाइन भी उपलब्ध कराई गई है.
हजारों घोड़े मेले में पहुंचेहर साल की तरह इस बार भी पुष्कर मेला घोड़ों के विशाल बाजार के लिए मशहूर है. राजस्थान सहित पड़ोसी राज्यों से सैकड़ों व्यापारी यहां पहुंच चुके हैं. हजारों घोड़े मेले में पहुंच गए हैं और व्यापार ने रफ्तार पकड़ ली है. ऊंट, गाय, भैंस के साथ घोड़ों की चमक अलग ही आकर्षण पैदा कर रही है. खरीदार उत्तम नस्ल के घोड़ों की तलाश में हैं. घोड़ों की दौड़, सवारी और नस्ल प्रदर्शन दर्शकों के लिए रोमांचक हैं.
जीएसटी क्यों लगा?सरकार का मानना है कि इतने बड़े व्यापार पर टैक्स लगना स्वाभाविक है. इससे राजस्व में वृद्धि होगी और मेले की व्यवस्था में सुधार आएगा. पहले कई सौदे बिना रिकॉर्ड के हो जाते थे, लेकिन अब हर लेन-देन पर निगरानी रहेगी. व्यापारी मानते हैं कि नियम उचित हैं, बशर्ते उनका काम आसान हो.
ये मेला 30 अक्टूबर से शुरू हुआकई व्यापारी पहले से ही जीएसटी रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं. नए व्यापारी अस्थायी कार्यालय में फॉर्म भर रहे हैं और अधिकारी मौके पर मार्गदर्शन प्रदान कर रहे हैं. एक व्यापारी ने कहा, “टैक्स चुकाने से सौदा कानूनी हो जाता है और भविष्य में विवाद नहीं होते.” पुष्कर मेला केवल व्यापार का केंद्र नहीं, बल्कि संस्कृति का जीवंत उत्सव है. घोड़ों पर जीएसटी यह एक आधुनिक कदम है जो मेले को और संगठित बना रहा है. यदि आप घोड़ा खरीदने या बेचने की योजना बना रहे हैं, तो नियमों की पूरी जानकारी अवश्य लें. मेला 30 अक्टूबर से शुरू होकर कई दिनों तक चलेगा, जहां लाखों लोग पहुंचने वाले हैं.
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica…और पढ़ें
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica… और पढ़ें
Location :
Ajmer,Rajasthan
First Published :
November 06, 2025, 08:36 IST
homerajasthan
अब बिना टैक्स नहीं बिकेगा घोड़ा! सरकार ने लागू किया नया नियम, बदला सिस्टम



