Monsoon Weakened In The State – प्रदेश में कमजोर पड़ा मानसून

सिरोही में सामान्य से 60 फीसदी कम बरसात

प्रदेश में मानसून एक बार फिर कमजोर पड़ गया है। बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर एरिया का असर कम होने के बाद अब प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक बरसात होने के आसार बेहद कम हो गए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक अगले पांच दिन तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा, गर्मी और उमस बढ़ेगी। पिछले 24 घंटों में राज्य में कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बरसात रिकॉर्ड की गई जबकि राज्य में अलवर, सीकर, जयपुर, जोधपुर जिलों में एक दो स्थानों पर भारी बरसात रिकॉर्ड की गई। राज्य से सबसे अधिक बरसात तिंवरी जोधपुर में 140 मिमी दर्ज की गई। सोमवार को राजधानी में दिन की शुरुआत बादलों के साथ ही हुई। सुबह मौसम सुहावना था लेकिन दिन चढऩे के साथ उमस बढ़ती गई। राजधानी जयपुर और आसपास के क्षेत्रों में कहीं बूंदाबांदी तो कहीं हल्की से मध्यम बरसात हुई। मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को जयपुर के आसमान में मुख्यत: बादल छाए रहने, मेघगर्जन होने और बिजली चमकने की संभावना है, कहीं कहीं हल्की बरसात हो सकती है। वहीं अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश : 35 डिग्री और 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
सामान्य की तुलना में कम बरसात
जल संसाधन विभाग से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश का सिरोही ऐसा जिला है जहां एक जून से 23 अगस्त तक 60 फीसदी बरसात कम हुई है। इसी प्रकार प्रदेश के 11 जिलों मेकं 20 से 59 फीसदी बरसात कम हुई। इन जिलों में बांसवाड़ा, बाड़मेर, भीलवाड़ा, डूंगरपुर, गंगानगर, जालौर, झुंझुनू, जोधपुर, पाली, राजसमंद और उदयपुर शामिल हैं। जबकि अजमेर, अलवर, भरतपुर, बीकानेर, चित्तौडगढ़़, चूरू, दौसा, धौलपुर, हनुमानगढ़, जयपुर, जैसलमेर, करौली, नागौर, प्रतापगढ़ और सीकर यानी 15 जिलों में 19 फीसदी तक बरसात कम हुई है। बूंदी, झालावाड़, सवाई माधोपुर और टोंक ऐसे जिले हैं जहां 20 से 59 फीसदी अधिक बरसात हुई जबकि बारां और कोटा में सामान्य की तुलना में 60 फीसदी से अधिक बरसात हुई है।
प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर…………. 33.4…………. 24.5
जयपुर …………. 34.0…………. 26.0
कोटा …………. 34.0 …………. 26.7
डबोक ………… 32.8…………. 24.5
बाड़मेर ………… 39.6 ………… 27.1
जैसलमेर…………41.0………….. 27.4
जोधपुर ………… 38.0…………. 25.1
बीकानेर…………. 39.8…………. 26.7
चूरू …………….. 34.0…………. 26.7
श्रीगंगानगर ………. 37.9………… 26.3
भीलवाड़ा ………… 35.6…………25.0
वनस्थली ………… 33.8 ………. 25.8
अलवर …………….34.4………… 27.2
पिलानी ……………. 34.9…………24.6
सीकर ……………… 31.5……….. 22.2
चित्तौडगढ़़ …………. 34.8………..24.9
फलौदी ……………….38.0………..30.0
सवाई माधोपुर………. 35.1………..26.8
धौलपुर ……………….34.5………. 27.1
करौली ………………..34.3……….
पाली ………………….39.3…………. 26.8
नागौर…………………. 34.8…………. 24.8
टोंक …………………. 35.3 ………… 26.8
बूंदी…………………….33.7…………..26.0