लोकसभा अध्यक्ष की पहल पर कोटा में लगेगा यह मेला, उद्यमियों को मिलेगा फायदा – News18 हिंदी
रिपोर्ट-शक्तिसिंह
कोटा. कृषि महोत्सव के बाद कोटा का दशहरा मैदान अगले माह एक और बड़े आयोजन का साक्षी बनेगा. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की पहल पर मार्च के पहले सप्ताह में यहां एमएसएमई मेला आयोजित किया जाएगा. इस मेले में हाड़ौती के युवाओं और उद्यमियों को देश के मध्यम, लघु और सूक्ष्मों उद्योगों में हो रहे नवाचारों की झलक देखने के साथ इस क्षेत्र की देश की प्रगति में योगदान की जानकारी भी मिलेगी. मेले का लेकर स्पीकर बिरला की कुछ समय पूर्व केंद्रीय एमएसएमई मंत्री नारायण राणे से चर्चा हुई थी.
मेले को लेकर बिरला से मिले एसएसआई प्रतिनिधि
एमएसएमई मेले के आयोजन को लेकर कोटा स्मॉल स्केल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने रविवार को संस्थापक अध्यक्ष गोविन्द राम मित्तल तथा अध्यक्ष राजकुमार माहेश्वरी के नेतृत्व में स्पीकर बिरला से भेंट की.
आपके शहर से (कोटा)
उन्होंने बिरला से कहा कि कोटा में इस मेले का आयोजन एक नए युग की शुरूआत होगी. कोटा सहित सम्पूर्ण हाड़ौती के उद्यमी इस आयोजन को सफल बनाने में अपना योगदान देंगे. प्रतिनिधिमंडल सचिव अनीश बिरला, पूर्व सचिव मनीष माहेश्वरी, पूर्व लघु उद्योग भारती अध्यक्ष मनोज राठी, एमएसएमई मंत्रालय के अधिकारी अजय शर्मा उपस्थित थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Kota news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : February 06, 2023, 19:39 IST