Good news for railway passengers of Bhilwara, second gate of Bhilwara railway station opened for railway tickets, these facilities will be available

भीलवाड़ा: भीलवाड़ा शहर सहित जिले भर के रहने वाले रेल यात्रियों के लिए सुविधा वाली खबर भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन से सामने आई है. भीलवाड़ा स्टेशन के नवनिर्मित द्वितीय रेलवे गेट पर टिकट की बुकिंग मंगलवार से शुरू हो गई. चित्तौड़ रोड की ओर से खुलने वाले इस गेट पर फिलहाल एक बुकिंग शुरू की गई है यह सुबह 8 से शाम 4 बजे तक खुलेगी. यहां कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र भी है रेलवे की नई व्यवस्था से पटरी पार शहर के पश्चिमी क्षेत्र के रहने वाले लोगों को फायदा मिलेगा.
रेलवे ने भीलवाड़ा शहर के पटरी पार यानी आजादनगर, बापूनगर, रीको, बीलिया, गांधीनगर, बसंत विहार, पटेलनगर, चन्द्रशेखर आजाद नगर, पुर सहित दो दर्जन से अधिक कॉलोनियों के रहने वाले निवासियों को इस दूसरे गेट के चालू होने फायदा मिलेगा इससे उन्हें अब वाहन सिटी में लेकर जाने की जरूरत नही पड़ेगी. इससे कई किलोमीटर की दुरी और समय की बचत भी होगी. तत्कालीन सांसद सुभाष बहेड़िया व रेलवे ने द्वितीय गेट दूदूवाला भवन के निकट रेलवे यार्ड में बड़े आकार में बनाने का प्रस्ताव केंद्र को भिजवाया जो कि प्रस्ताव मंजूर हुआ हैं जिसकादूसरे नम्बर का गेट भी खुल गया हैं दूसरे गेट पर तीन नंबर प्लेटफार्म पर सीमित गाड़ियां आती है.
मुख्य द्वार जैसी होगी सुविधाएं –भीलवाड़ा के रेलवे स्टेशन पर मुख्य यानी प्रथम गेट जितनी सुविधाएं होगी आरक्षण विंडो के साथ ही टिकट काउंटर, पार्सल घर, एसी विश्रांतिगृह, पुलिस चौकी, केंटीन, सुलभ कॉम्पलेक्स होगा. पुराना द्वितीय गेट अब वाणिज्यिक कॉम्पलेक्स के रूप में काम किया जायेगा.
Tags: Bhilwara news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : June 12, 2024, 16:47 IST