आज चैंपियंस ट्रॉफी में घमासान, मैदान के 2 बड़े दुश्मनों की लड़ाई

Last Updated:February 22, 2025, 11:59 IST
Champions Trophy 2025 Australia vs England ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मुकाबला 22 फरवरी को लाहौर में होगा. पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में स्टीव स्मिथ कप्तानी करेंगे. चोट से परेशान कंगारू…और पढ़ें
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला आज
हाइलाइट्स
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का मैच लाहौर में होगा.पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में स्टीव स्मिथ कप्तानी करेंगे.दोनों टीमें जीत के साथ आगाज करने पर नजर रखेंगी.
नई दिल्ली. पाकिस्तान में आज चैंपियंस ट्रॉफी में मैदान के दो बड़े दुश्मनों के बीच टक्कर होगी. जैसे भारत और पाकिस्तान के मैच का इंतजार दोनों देशों के फैंस को रहता है वैसे ही ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का मैच भी होता है. चोट से जूझ रही कंगारू टीम को खराब फॉर्म में चल रही इंग्लिश टीम मात देने का इरादा लेकर उतरेगी. पैट कमिंस के चोटिल होकर बाहर होने के बाद ऑस्ट्रेलिया की कमान स्टीव स्मिथ को दी गई है.
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें शनिवार, 22 फरवरी को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के चौथे मैच में आमने-सामने होंगे. दोनों टीमें अपने पिछले सीरीज हारने के बाद इस मुकाबले में उतर रही हैं. ऑस्ट्रेलिया को अपनी पिछली सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था जबकि इंग्लैंड को भारत ने 0-3 से हराया था.
ऑस्ट्रेलिया पर पड़ी मार ऑस्ट्रेलिया के नियमित कप्तान पैट कमिंस चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए. स्टार तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क, मिचेल मार्श और मार्कस स्टोइनिस भी टीम के साथ नहीं हैं. इस वक्त टीम बेहद कमजोर नजर आ रही है जिसका फायदा इंग्लैंड उठाना चाहेगा. 2009 के बाद से चैंपियंस ट्रॉफी में एक भी मैच नहीं जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया को भी यह साबित करना है कि वे किसी भी टीम के साथ चैंपियन बन सकते हैं.
हेड टू हेडऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच अब तक कुल 161 वनडे मुकाबले खेले गए हैं. ऑस्ट्रेलिया ने 91 मैच में बाजी मारी है जबकि इंग्लैंड ने 65 मुकाबले जीते हैं. 2 मैच टाई हुए है तो 3 का कोई नतीजा नहीं निकला है. चैंपियंस ट्रॉफी में खेले गए 5 मैच में से ऑस्ट्रेलिया ने 2 मुकाबला जीता है जबकि इंग्लैंड ने 3 मैच में जीत हासिल किया है.
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग XI
ट्रैविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, सीन एबॉट, एडम ज़म्पा, स्पेंसर जॉनसन, नाथन एलिस
इंग्लैंड की प्लेइंग XI
फिल सॉल्ट, बेन डकेट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, ब्राइडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, मार्क वुड
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 22, 2025, 11:59 IST
homecricket
आज मैदान के 2 बड़े दुश्मनों की लड़ाई, भारत-पाकिस्तान मैच जैसे रोमांच की गारंटी