Entertainment
वेलनेस थेरेपी सेंटर की मालकिन बनीं मीरा, पति शाहिद के साथ की पूजा में शामिल हुए सास ससुर – हिंदी

नई दिल्ली. शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने मुंबई में आम लोगों के लिए एक वेलनेस सेंटर धुन वेलनेस खोला है, जिसमें वो आयुर्वेदिक थैरेपी जैसी सेवाएं देंगी. उन्होंने हाल ही में धुन वेलनेस में पूजा अर्चना की, जिसकी झलक उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है. इस मौके पर उनके पति शाहिद और सास-ससुर भी शामिल थे. उनके इस
वेलनेस सेंटर पर अब आम लोगों को थेरेपी फेशियल, हीलिंग जैसी सेवाएं दी जाएगी.