Weight Loss Tips: Eat These Caloric Fruits To Control Weight – Weight Loss Tips: वजन को नियंत्रित रखने के लिए खाएं ये कैलारी फ्रूट्स

Weight Loss Tips: माेटापा कम करने के लिए सर्दियाें में लाे कैलाेरी डाइट लेना बहुत ही कारगर है। इस माैसम में कई ऐसे फल व सब्जियां आती हैं जो वजन कम करने में आपकी काफी मदद कर सकती है क्याें कि इन में कैलाेरी की मात्रा काफी कम होती है साथ ही ये फैट बर्निंग में भी सहायता करती हैं। ताे आइए जानते हैं फल की सहायता कैसे नेचुरली माेटापा घटाएं :-

Weight Loss Tips: माेटापा कम करने के लिए सर्दियाें में लाे कैलाेरी डाइट लेना बहुत ही कारगर है। इस माैसम में कई ऐसे फल व सब्जियां आती हैं जो वजन कम करने में आपकी काफी मदद कर सकती है क्याें कि इन में कैलाेरी की मात्रा काफी कम होती है साथ ही ये फैट बर्निंग में भी सहायता करती हैं। ताे आइए जानते हैं फल की सहायता कैसे नेचुरली माेटापा घटाएं :-
राेज खाएं सेब
एक सेब रोज खाएं अाैर 100 बीमारियां दूर भगाएं। 100 ग्राम सेब में बस 50 कैलोरी होती है। यह लो कैलोरी फ्रूट अापका वजन कम करने में काफी मदद कर सकता है। एक गिलास सेब का जूस पीने से शरीर में विटामिन, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट्स की कमी पूरी होती है। इसमें बिल्कुल भी कोलेस्ट्रॉल नहीं होता जिस कारण यह सबसे उपयुक्त फल माना जाता है।
Read More: बीमारियों से लडऩे की ताकत देता है जिंक, इन चीजों का करें सेवन
टमाटर खाएं या पीएं जूस
टमाटर खाना हमारी सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद है इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स आपको कई बीमारियों से बचाते हैं। आपकाे से जानकर हैरानी होेगी सेहत बनाने वाले गुणाें से भरपूर टमाटर पेट की चर्बी कम करने में भी कारगर है।टमाटर विटामिन A,B, C और K, पोटेशियम, मैग्नीशियम और फास्फोरस से भरपूर होता है। यह पेट और दिल को हेल्दी रखने में मदद करता है और कैंसर कोशिकाओं को भी मारता है। 100 ग्राम टमाटर में 18 कैलोरी होती है। तो आप समझ सकते हैं कि गुणों से भरा टमाटर आपकी डाइट के लिए कितना फायदेमंद साबित होगा। खासकर तब जब आप वजन कम करना चाह रहे हों।
Read More: वजन कम करने के लिए इस बेहद आसान और घरेलु उपाय को जरूर आजमाएं
गाजर खाएं माेटापा दूर भगाएं
गाजर खाना या उसका जूस पीना दाेनाें ही मोटापा घटाने के लिए कारगर हैं। 100 ग्राम गाजर में 41 कैलोरी और 3 ग्राम फाइबर होता है। गाजर को अपने आहार में शामिल कर आप मोटापा दूर भगा सकते हैं। आप इसे सलाद में या खाने में किसी भी तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन अगर आप इसका जूस बनाकर पीते हैं और इसमें जरा सा चुकंदर और दो चम्मच आंवला का जूस भी मिला सकते हैं, जो मोटापा दूर करने में काफी कारगर होता है।
Read More: थायरॉइड हार्मोन को नियंत्रित रखने के लिए करें ये आयुर्वेदिक इलाज