Rajasthan
Industry department will brainstorm regarding Rajasthan Mission 2030 | राजस्थान मिशन 2030 को लेकर उद्योग विभाग करेगा मंथन

जयपुरPublished: Sep 13, 2023 08:33:51 pm
राजस्थान मिशन 2030 के तहत उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, खान एवं भू विज्ञान, रीको के हितधारकों के साथ 14 सितम्बर को एच.सी.एम.रीपा, ओटीएस के मेहता सभागार में सायं 4 से 6 बजे तक परामर्श शिविर आयोजित किया जाएगा।
CM Ashok Gehlot
राजस्थान मिशन 2030 के तहत उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, खान एवं भू विज्ञान, रीको के हितधारकों के साथ 14 सितम्बर को एच.सी.एम.रीपा, ओटीएस के मेहता सभागार में सायं 4 से 6 बजे तक परामर्श शिविर आयोजित किया जाएगा।