Tech

Lowest price of the year phone deal 39000 rupees phone only at 29999 rupees in amazon great indian festival sale- Amazon Sale: 39 हज़ार वाला फोन मिल रहा है 30,000 रुपये से कम में, कल है ऑफर का आखिरी दिन 

अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल चल रही है. लेकिन अगर आपने सस्ते में शॉपिंग का फायदा अभी तक नहीं उठाया है तो कुछ ही समय बाकी है. सेल में मोबाइल कैटेगरी पर एक बैनर लाइव हुआ है, जिसपर लिखा है, ‘Lowest price of the year’, सेल में SBI कार्ड पर अलग से डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसका आखिरी दिन 5 अक्टूबर को है. यानी कि कल के बाद SBI कार्ड ऑफर का फायदा नहीं पाया जा सकेगा. सेल में कुछ बेस्ट डील में से एक iQOO Neo 10 भी है. ऑफर के तहत इस फोन के 8GB+256GB वेरिएंट को 38,999 रुपये के बजाए 29,999 रुपये में घर लाया जा सकता है.

इस नई कीमत में बैंक डिस्काउंट जुड़ा हुआ है, इसलिए खरीदारी करते समय सभी ऑफर को ध्यान से समझ लें. फोन के साथ एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है.

iQOO Neo 10 में 6.78-इंच क AMOLED स्क्रीन दी गई है, जिसकी रेज़ोलूशन 2800 × 1260 पिक्सल है. स्क्रीन में 144Hz रिफ्रेश रेट मिलता है. इसका डिस्प्ले 5500 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 2000 निट्स HBM ब्राइटनेस सपोर्ट करता है और Netflix HDR और Amazon Prime Video HDR के लिए सर्टिफ़ाइड है.

iQOO Neo 10 में Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर है, जिसमें ऑक्टाकोर CPU और Adreno 825 GPU दिया गया है. RAM के ऑप्शन 8GB, 12GB और 16GB LPDDR5X Ultra हैं, जबकि इंटरनल स्टोरेज 128GB, 256GB और 512GB UFS 4.1/3.1 में उपलब्ध है.

कैमरे की बात करें तो Neo 10 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है. इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर (Sony IMX882) और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर शामिल है. प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट करता है और इसमें नाइट, पोर्ट्रेट, प्रो, सुपरमून और लॉन्ग एक्सपोज़र जैसे मोड्स हैं. फ्रंट कैमरा 32MP का है और फोटो, वीडियो और पोर्ट्रेट मोड सपोर्ट करता है.

कनेक्टिविटी फीचर्स में 5G, Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, USB Type-C, GPS और NFC शामिल हैं. फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी, एंबियंट लाइट, जाइरोस्कोप, ई-कॉम्पस और इन्फ्रारेड रिमोट कंट्रोल जैसे सेंसर हैं.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj