Entertainment
इंडिया की 7 बेहतरीन थ्रिलर्स! सस्पेंस ऐसा कि घूम जाएगा दिमाग, लास्ट सीन तक नहीं हटेंगी नजरें

02

मोहनलाल स्टारर ‘दृश्यम’ की कहानी का कोई मुकाबला नहीं है. फिल्म के हर एक सीन का एक-दूसरे से गहरा कनेक्शन है. यह एक ऐसे आदमी की कहानी है, जिससे गलती से बड़ा क्राइम हो जाता है. इसके बाद, वह अपने परिवार को बचाने के लिए क्या जुगत भिड़ाता है, यह देखने लायक बात है. आईएमडीबी ने फिल्म को 8.3 रेटिंग दी है. इस फिल्म का अजय देवगन स्टारर हिंदी रीमेक भी काफी पॉपुलर है.