Entertainment
छठ पर मनोज तिवारी का ‘दउरा लिहलीं सजाय’ सॉन्ग रिलीज, MLA कपिल मिश्रा ने की छठी मइया की पूजा, मिले लाखों व्यूज

छठ महापर्व के मौके पर भोजपुरी सिनेमा के कई दिग्गज स्टार छठ गीत लेकर आते हैं. पवन सिंह, अक्षरा सिंह और खेसारी लाल हर साल नए गीत रिलीज करते हैं. अब भाजपा सांसद और भोजपुरी सिंगर-एक्टर मनोज तिवारी ने नया छठ गीत रिलीज कर दिया है, जिसमें उनके साथ विधायक कपिल मिश्रा भी दिख रहे हैं. मनोज तिवारी के नए छठ गीत का नाम ‘दउरा लिहलीं सजाय’ है. इसमें पारंपरिक तरीके से ठेकुआ बनाने और घाट पर फलों की टोकरी ले जाने के सीन हैं. गीत में कपिल मिश्रा के अलावा रक्षा गुप्ता और स्वैगी सिंह राजपूत भी हैं. भक्ति से भरे गीत को मनोज तिवारी ने गाया है और गीत के लिरिक्स आरआर पंकज ने लिखे हैं.
homevideos
मनोज तिवारी का ‘दउरा लिहलीं सजाय’ सॉन्ग रिलीज, MLA कपिल ने की छठी की पूजा



