Rajasthan

प्यार को ना लगे नजर, जमाने के डर से प्रेमिका ने प्रेमी से मंदिर में भरवाया मांग में सिंदूर, फिर उठाया ये कदम

Last Updated:January 02, 2026, 11:55 IST

Churu News : चूरू में एक और लव स्टोरी सामने आई है. यहां गांव की गौरी को ट्रैक्टर ड्राइवर से प्यार हो गया. वह उसके प्यार में इस कदर डूब गई कि परिवार से दुश्मनी मोल ले बैठी. ड्राइवर के प्यार में पागल हुई इस लड़की ने परिजनों की मर्जी के खिलाफ जाकर जयपुर में आर्य समाज के मंदिर में शादी कर ली. लेकिन बाद में उसे परिजनों का डर सताया तो वह प्रेमी को लेकर पुलिस अधीक्षक के पास पहुंची और सुरक्षा की मांग की. जानें कैसे परवान चढ़ी यह प्रेम कहानी. प्यार को ना लगे नजर, जमाने के डर से प्रेमिका ने शादी कर उठाया ये कदमपूनम और सुरेश की प्रेम कहानी एक साल पहले शुरू हुई थी.

चूरू. प्यार दीवाना होता है. प्यार एक अहसास है. प्यार की बंदिग सबसे हटकर होती है. प्यार खुदा की इबादत है. प्यार की डोर बड़ी मजबूत होती है. प्यार में डूबे प्रेमी किसी भी हद तक जाने से नहीं डरते. लेकिन प्यार को किसी की नजर ना लगे इसका भी पूरा ख्याल रखते हैं. अपने प्यार को पाने के लिए प्रेमी कुछ भी कर गुजरने से नहीं चूकते हैं. प्यार के लिए अपनों को छोड़ना पड़े तो उनको भी छोड़ देते हैं. दुश्मनी मोल लेनी पड़े तो वह भी ले लेते हैं. फिर चाहे अंजाम कुछ भी हो. कुछ ऐसी ही नई प्रेम कहानी एक बार फिर से चूरू में सामने आई है. यहां ट्रैक्टर ड्राइवर के प्यार में डूबी एक लड़की ने जमाने के डर से मंदिर में जाकर प्रेमी से मांग में सिंदूर भरवाया. गांवों की पगडंडियों से गुजरती हुई यह प्रेम कहानी अब पुलिस के गलियारों तक पहुंच गई है.

प्यार की यह कहानी है चूरू जिले की पूनम और सुरेश की. गांव के गौरी पूनम को ट्रैक्टर ड्राइवर सुरेश से प्यार हो गया. फिर क्या था उसे अंजाम तक पहुंचाने के लिए इस प्रेमी जोड़े ने वो कदम उठा लिया जिसकी उनके परिजनों ने कल्पना भी नहीं की थी. पूनम चूरू जिले के ढाणी माना की रहने वाली है. पूनम ने बताया कि करीब 12 महीने पहले सुरेश किसी काम के सिलसिले में उसके गांव ढाणी माना आया था. उस समय वह लोडर वाहन चलाया करता था. इसी दौरान दोनों की पहली मुलाकात हुई और जान-पहचान बढ़ी.

परिजनों ने कर दिया था रिश्ते से इनकारबकौल पूनम सुरेश पहली ही नजर में उसके दिल को भा गया. इसके बाद दोनों की मोबाइल फोन पर बातचीत शुरू हो गई. सुरेश भी उसकी तरफ आकर्षित हो गया. धीरे-धीरे दोस्ती से प्रेम संबंध में बदल गई. पूनम के अनुसार उसने अपने परिजनों को सुरेश के साथ अपने रिश्ते के बारे में बताया था. लेकिन परिजनों ने उसका विरोध किया. परिजनों का कहना था कि सुरेश पेशे से ड्राइवर है. इसलिए वे यह रिश्ता स्वीकार नहीं कर सकते. बकौल पूनम वह सुरेश को पसंद करने लगी थी और उससे ही शादी करना चाहती थी.

दोनों ने आर्य समाज मंदिर में शादी कीपरिजनों की सहमति नहीं मिलने पर उसने स्वयं अपने स्तर पर फैसला किया कि वह सुरेश से ही शादी करेगी. सुरेश अब वह ट्रैक्टर चलाता है. इस फैसले को अमली जामा पहनाने के लिए वह 9 दिसंबर 2025 को वह घर से निकल गई और सुरेश के पास चली गई. इसके बाद दोनों जयपुर पहुंचे. वहां उन्होंने आर्य समाज मंदिर में विधि-विधान के अनुसार शादी कर ली. लेकिन उसके बाद उसे अपनों का ही डर सताने लगा. पूनम को लगने लग गया कि उसके इस कदम से महाभारत होना तय है. इस पर वह प्रेमी से पति बने सुरेश को लेकर चूरू पुलिस अधीक्षक के पास पहुंच गई.

एहतियातन वे पुलिस सुरक्षा चाहते हैंएसपी ऑफिस आई पूनम ने बताया कि सुरेश उसे बहला-फुसलाकर या जबरदस्ती लेकर नहीं आया है. उसने कहा कि वह बालिग है और अपनी मर्जी से सुरेश के साथ आई है. सुरेश उसे लेकर नहीं आया है, बल्कि वह स्वयं उसे लेकर आई है. दोनों ने कहा कि एहतियातन वे पुलिस सुरक्षा चाहते हैं. पुलिस अधिकारियों ने दोनों की बात गंभीरता से सुनी और उनके बयान दर्ज किए हैं. बहरहाल दोनों को फिलहाल कोई धमकी नहीं मिली है. लेकिन वे नहीं चाहते कि कोई लफड़ा हो. वे बस शांति और प्यार से एक दूसरे के साथ जीना चाहते हैं.

About the AuthorSandeep Rathore

संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर…और पढ़ें

Location :

Churu,Churu,Rajasthan

First Published :

January 02, 2026, 11:55 IST

homerajasthan

प्यार को ना लगे नजर, जमाने के डर से प्रेमिका ने शादी कर उठाया ये कदम

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj