Operation Vajra Prahar in Rajasthan dinesh mn and dgp umesh mishra pc | Operation Vajra Prahar: 40 दिन में 20,542 बदमाश गिरफ्तार, 21 को मारी गोली, 25 की टूटी टांग
जयपुरPublished: Apr 10, 2023 07:06:28 pm
Operation Vajra Prahar in Rajasthan: डीजीपी ने कहा 9 प्रतिशत घटा अपराध, 5137 टीमों ने 20542 बदमाशों को गिरफ्तार, 47 के खिलाफ राजपासा का इस्तगासा पेश, 7 को किया निरूद्ध
मुकेश शर्मा / जयपुर. पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने कहा कि प्रदेश स्तर पर मार्च माह में अपराधियों के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन व्रज प्रहार से 9 प्रतिशत अपराध घटा है। उन्होंने कहा कि यह ऑपरेशन लगातार जारी रहेगा। ऑपरेशन के तहत 5137 टीमों ने 13,600 ठिकानों पर दबिश देकर 20,542 बदमाशों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनमें 47 बदमाशों के खिलाफ राजपास एक्ट में इस्तगासा पेश किया, जिनमें 7 बदमाशों को राजपास में निरूद्ध किया जा चुका। इसके अंतर्गत अब तक कुल 11,512 हिस्ट्रीशीटर में से 2,471 की सम्पत्ति का रिकॉर्ड संधारण किया गया और 35 अपराधियों की सम्पत्ति पर कार्यवाही के लिए आईटी विभाग व स्थानीय निकायों को सूचित किया है।