Rajasthan
कीमोथेरेपी से गंवाए बाल? इस नेक पहल से मिल रही नई पहचान! कैंसर पीड़ितों के लिए

नेशनल हेयर डोनेशन डे पर उदयपुर शहर में एक अनूठी मुहिम चलाई जा रही है, जो कैंसर पीड़ित महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रही है. इस मुहिम की शुरुआत उदयपुर निवासी अशोक पालीवाल ने की थी, जिनका उद्देश्य उन महिलाओं की मदद करना है, जो कैंसर के इलाज के दौरान अपने बाल गंवा बैठती हैं. (रिपोर्टः निशा राठौर/ उदयपुर)