Rajasthan

People were terrified by the explosions in the oxygen and nitrogen cylinders kept in the store

Last Updated:March 15, 2025, 13:26 IST

Sirohi News: तलहटी माउंट रोड से फोरलेन जाने वाले मार्ग पर बने ब्रह्माकुमारी संस्थान के मानसरोवर कॉम्पलेक्स के पीछे ही संस्थान का स्टोर और गेराज एरिया बना हुआ है. जहां संस्थान का लकड़ी का अनावश्यक सामान और कबाड़…और पढ़ेंX
ब्रह्माकुमारी
ब्रह्माकुमारी के स्टोर एंड गेराज में लगी भीषण आग

सिरोही जिले के ब्रह्माकुमारी संस्थान के किवरली मानसरोवर कॉम्पलेक्स के पास बने स्टोर और गैराज में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. अंदर रखे ऑक्सीजन और नाइट्रोजन के सिलेंडर में धमाके हुए जिससे आसपास के लोगों में हकम्प मच गया. आग की लपटे और धुआं एक-डेढ किलोमीटर दूर तक नजर आने लगा. सूचना मिलने पर आबूरोड और माउंट आबू नगरपालिका दमकल वाहन समेत सदर पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया.

करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. आग की वजह से लाखों का लकड़ी का सामान, पेंट, कबाड़ और शेड जलकर खाक हो गया. तलहटी माउंट रोड से फोरलेन जाने वाले मार्ग पर बने ब्रह्माकुमारी संस्थान के मानसरोवर कॉम्पलेक्स के पीछे ही संस्थान का स्टोर और गेराज एरिया बना हुआ है. जहां संस्थान का लकड़ी का अनावश्यक सामान और कबाड़ रखा हुआ था. शुक्रवार को यहां अज्ञात कारण से भीषण आग लग गई.

ऑक्सीजन सिलेंडरों में लगी आगस्टोर में आग लगती देख संस्थान के कर्मचारियों ने दमकल कार्यालय और सदर पुलिस को सूचना दी. आबूरोड नगरपालिका दमकल कार्यालय से दोनों फायरब्रिगेड के साथ फायरमैन चिराग परिहार, मोहम्मद युनुस और दमकलर्मी मौके पर पहुंचे और बचे हुए ऑक्सीजन सिलेंडरों को बाहर निकाला गया, ताकि आग ज्यादा ना फैले. करीब 95 प्रतिशत आग को नगरपालिका की दोनों दमकलों से काबू कर लिया गया, लेकिन हवा के साथ आग वापस फैलने लगी.

2 घंटे की जद्दोजहद के बाद आग पर पाया काबूकरीब 2 घंटे नगर पालिका टीम द्वारा मशक्कत करने के बाद गैल इंडिया लिमिटेड , माउंट आबू दमकल, बीके की दमकल ओर अल्ट्राटेक की दमकल मौके पर पहुंची. दमकल प्रभारी जसवंत कुमार, नवीन कुमार, कमलेश मारू, गौतम बंजारा, हसमुख चौधरी, सुरेश देवल आदि ने करीब 10 गाड़ियों के माध्यम से हजार लीटर पानी का उपयोग कर आग पर काबू पाया. जिसके बाद संस्थान के कर्मचारियों ने राहत की सांस ली.

Location :

Sirohi,Rajasthan

First Published :

March 15, 2025, 13:26 IST

homerajasthan

ब्रह्माकुमारी संस्थान के स्टोर और गेराज एरिया में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर खाक

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj