Kareena Kapoor Khans favourite weekend hangout is Father Randhir Kapoor home spent time with sis Karishma ps

मुंबईः बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) इन दिनों अपने बेटों तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) और जहांगीर अली खान (Jahangir Ali Khan) का ख्याल रखने और परिवार के साथ समय बिताने में व्यस्त हैं. बीते दिनों एक्ट्रेस अपने पति सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और बेटों के साथ मालदीव गई थीं. अब जब करीना मालदीव (Maldives) से वापस आ चुकी हैं तो अपने पेरेंट्स और बहन करिश्मा को भी समय दे रही हैं. बीते दिन भी एक्ट्रेस अपने दोनों बच्चों के साथ अपने पैरेंट्स के घर के बाहर स्पॉट हुईं.
अब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है, जिससे पता चलता है कि इस वीकेंड पर उन्होंने अपनी बहन करिश्मा कपूर और माता-पिता बबीता और रणधीर कपूर के साथ वक्त बिताया है. करीना ने एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें वह अपनी बहन करिश्मा कपूर और पैरेंट्स रणधीर कपूर और बबीता कपूर के साथ नजर आ रही हैं. चारों ही सोफे पर बैठकर कैमरे के लिए पोज करते दिखाई दे रहे हैं.
करीना कपूर ने यह तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. जिसके साथ उन्होंने शानदार कैप्शन भी दिया है और परिवार के लिए अपना प्यार जाहिर किया है. फोटो शेयर करते हुए करीना कैप्शन में लिखती हैं- ‘मेरी दुनिया.’ कपूर परिवार के इन चार सदस्यों की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही है. फोटो में जहां कपूर सिस्टर्स अगल-बगल बैठी हैं तो वहीं उनके पैरेंट्स दोनों के बीच बैठे हैं.

पैरेंट्स और बहन करिश्मा के साथ पोज देतीं करीना कपूर. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @kareenakapoorkhan)
एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर यूजर्स जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना कपूर खान अब प्रोडक्शन की दुनिया में भी कदम रखने को तैयार हैं. इसके लिए उन्होंने हंसल मेहता और एकता कपूर से हाथ मिलाया है. फिल्म में करीना कपूर एकता कपूर के साथ बतौर निर्माता काम करने वाली हैं. इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को दी थी. इसके अलावा वह ‘लाल सिंह चड्ढा’ में आमिर खान के साथ नजर आने वाली हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.