RSMSSB Exam 2022 rajasthan motor vehicle sub inspector recruitment exam date announce

RSMSSB Exam Date : राजस्थान अधीनस्थ एवं मिनिस्ट्रियल सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने मोटर व्हीकल सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है. आरएसएमएसएसबी मोटर व्हीकल सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार परीक्षा की तिथि आाधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. राजस्थान अधीनस्थ कर्मचारी सेवा चयन आयोग के अनुसार, मोटर व्हीकल सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 12 और 13 फरवरी 2022 को होगी.
कहा गया है कि परीक्षा का एडमिट कार्ड सही समय पर वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा. उम्मीदवारों को सलाह है कि वे किसी भी अपडेट के लिए राजस्थान अधीनस्थ कर्मचारी सेवा चयन बोर्ड की वेबसाइट पर विजिट करते रहें.
13 फरवरी का पेपर तीन घंटे का होगा
नोटिस के अनुसार मोटर व्हीकल सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 12 फरवरी को दो शिफ्ट में होगी. पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक, दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक होगी. जबकि 13 फरवरी को परीक्षा पहली शिफ्ट में ही होगी. 12 फरवरी को होने वाली परीक्षा दो-दो घंटे की होगी. जबकि 13 फरवरी का पेपर तीन घंटे का होगा.
ये भी पढ़ें
UPTET 2021: यूपीटीईटी परीक्षा में रखें इन 5 बातों का ख्याल, फेल होने से बच जाएंगे
RSMSSB VDO Exam : वीडीओ मुख्य परीक्षा का सिलेबस और पेपर पैटर्न जारी, यहां देखें
आपके शहर से (जयपुर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Exam date, Government jobs, Jobs in india